Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी बेस्ट टी20 टीम, रोहित को नहीं दी जगह

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी ने चुनी अपनी बेस्ट टी20 टीम, रोहित को नहीं दी जगह

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि टिम डेविड का इस सीजन में प्रदर्शन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। वैसे उन्होंने कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और इससे पता चलता है कि अगर टीम प्रबंधन ने […]

Advertisement
mi.png
  • May 20, 2022 6:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने टिम डेविड को 8.25 करोड़ रुपये में खरीदा। हालांकि टिम डेविड का इस सीजन में प्रदर्शन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। वैसे उन्होंने कुछ मैचों में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया और इससे पता चलता है कि अगर टीम प्रबंधन ने उन पर विश्वास दिखाया होता तो तस्वीर कुछ और होती। इस सीजन टिम डेविड के बारे में काफी बातें हुई हैं, लेकिन इन सबके बीच उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी पसंदीदा ऑल टाइम टी20 प्लेइंग इलेवन चुनी है।

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन में नहीं किया शामिल 

टिम डेविड की टीम में सबसे आश्चर्यजनक बात यह थी कि उन्होंने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को अपनी प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। टिम डेविड ने क्रिस गेल और शेन वॉटसन को अपनी टीम की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना। वैसे तो रोहित शर्मा को दुनिया का सबसे बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन डेविड का उन्हें बतौर ओपनर टीम में शामिल नहीं करना थोड़ा हैरान करने वाला जरूर है। वहीं मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में उन्होंने विराट कोहली को तीसरे नंबर पर, एबी डिविलियर्स को चौथे नंबर पर और विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी को पांचवें नंबर पर रखा।

तीनों ऑलराउंडर को किया शामिल

टिम डेविड ने कीरोन पोलार्ड की जगह नंबर 6, आंद्रे रसेल को नंबर 7 पर और ड्वेन ब्रावो को उनकी सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ आईपीएल टीम में नंबर 8 पर रिप्लेस किया। ये तीनों खिलाड़ी ऑलराउंडर हैं जो जबरदस्त गेंदबाजी के साथ-साथ जबरदस्त बल्लेबाजी भी करते हैं। इसके बाद उन्होंने राशिद खान और सुनील नारायन को स्पिनरों के रूप में अपनी टीम में चुना और ये दोनों अपने अच्छे शॉट्स के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने मिचेल स्टार्क को अपनी टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चुना। उनका इस टीम में इकलौते तेज गेंदबाज का शामिल होना भी थोड़ा अजीब लगता है।

ये है प्लेइंग इलेवन

क्रिस गेल, शेन वॉटसन, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एमएस डावनी, कीरोन पोलार्ड, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, राशिद खान, सुनील नरेन, मिशेल स्टार्क।

यह भी पढ़ें :

यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव

पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा

 

Advertisement