Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विवादास्पद आउट देने के बाद मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में की थी तोड़फोड़, अब कप्तान हार्दिक का आया ये बयान

विवादास्पद आउट देने के बाद मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में की थी तोड़फोड़, अब कप्तान हार्दिक का आया ये बयान

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं। विवादास्पद रूप से LBW OUT दिए जाने के बाद, मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की थी। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान, ग्लेन मैक्सवेल द्वारा वेड को आउट दिए जाने […]

Advertisement
विवादास्पद आउट देने के बाद मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में की थी तोड़फोड़, अब कप्तान हार्दिक का आया ये बयान
  • May 20, 2022 4:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड बीते दिनों से काफी चर्चा में हैं। विवादास्पद रूप से LBW OUT दिए जाने के बाद, मैथ्यू वेड ने ड्रेसिंग रूम में तोड़फोड़ की थी। गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच आईपीएल मैच के दौरान, ग्लेन मैक्सवेल द्वारा वेड को आउट दिए जाने पर एक बहस छिड़ गई क्योंकि ‘अल्ट्राएज’ ने यह नहीं दिखाया कि गेंद बल्ले को छू गई है। जबकि देखने में आया कि गेंद बल्ले को छू गई है।

वेड इस फैसले से गुस्से में..

हार्दिक ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि अल्ट्राएज में थोड़ा टच (स्पाइक) था। यह बड़े पर्दे पर नजर नहीं आ रहा था। आप गलती नहीं कर सकते। अगर तकनीक मदद नहीं कर रही है, तो मुझे नहीं पता कि कौन करेगा।” वेड इस फैसले से गुस्से में थे, क्योंकि उन्हें यकीन था कि मैक्सवेल की गेंद उनके बल्ले से लगने के बाद पैड पर लगी थी, इसलिए आउट दिए जाने के तुरंत बाद डीआरएस का सहारा लिया।

हार्दिक पांड्या ने कही ये बात

‘अल्ट्राएज’ में हालांकि यह साफ नहीं हो पाया और थर्ड अंपायर ने मैदानी अंपायर का फैसला बने रहने दिया। हार्दिक ने कहा, ‘जाहिर है यह किसी के लिए निजी नहीं है, लेकिन तकनीक कभी मदद करती है और कभी नहीं। इस बार इसने मदद नहीं की, लेकिन ज्यादातर मौकों पर इसने काम किया है और गलत फैसलों को उलट दिया है। मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन को कम ओवर देने के बारे में हार्दिक ने कहा, ‘हम लॉकी को मौका देना चाहते थे, लेकिन गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी, इसलिए हमने धीमी गति के गेंदबाजों को आजमाया.’

अंक तालिका में शीर्ष पर रहने के सकारात्मक पहलू

हार्दिक ने कहा कि अंक तालिका में शीर्ष पर रहना उनके लिए सकारात्मक पहलू है। उन्होंने कहा, “जिस तरह से हमने प्रदर्शन किया, उसे देखते हुए शीर्ष दो में होना महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे आपको फाइनल में पहुंचने के दो मौके मिलते हैं।”

यह भी पढ़ें :

यूपी: 27 महीने बाद जेल से रिहा हुए आजम खान, उन्हें लेने पहुंचे शिवपाल यादव

पिता निकला बेटे और बहू का हत्यारा, पकड़े जाने पर किया चौकाने वाला खुलासा

 

Advertisement