Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मैथ्यू वेड को थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो खो बैठे आपा, फिर देखों क्या हुआ…

मैथ्यू वेड को थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो खो बैठे आपा, फिर देखों क्या हुआ…

मुंबई। आईपीएल 2022 के 67वें मैच में बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुकाबले में एक खिलाड़ी ने अंपायर पर नाराजगी दिखाते हुए गुस्सा में बल्ला फेंक कर मारा. इस मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था. मुकाबले में कंगारू विकेटकीपर औऱ बल्लेबाज मैथ्यू वेड का गुस्सैल अवतार देखने को मिला. […]

Advertisement
मैथ्यू वेड को थर्ड अंपायर ने दिया आउट तो खो बैठे आपा, फिर देखों क्या हुआ…
  • May 20, 2022 1:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई। आईपीएल 2022 के 67वें मैच में बेंगलुरु और गुजरात के बीच मुकाबले में एक खिलाड़ी ने अंपायर पर नाराजगी दिखाते हुए गुस्सा में बल्ला फेंक कर मारा. इस मैच में बेंगलुरु ने गुजरात को 8 विकेट से हरा दिया था. मुकाबले में कंगारू विकेटकीपर औऱ बल्लेबाज मैथ्यू वेड का गुस्सैल अवतार देखने को मिला. आरसीबी के खिलाफ गलत आउट दिए जाने के बाद वेड ने अपना सारा गुस्सा बल्ले पर निकाल दिया. गुजरात टीम की तरफ से खेल रहे है मेथ्यू वेड इतने ज्यादा गुस्से में थे कि उन्होंने पवेलियन जाते ही पूरी ताकत से बल्ला और हेलमेट फेंक दिया और उनकी तोड़फोड़ को गुजरात के किसी खिलाड़ी या कोच ने रोकने की कोशिश नहीं करी। इस गुस्से के बाद वेड के बर्ताव पर सवाल खड़े हो चुके हैं। हालांकि, थर्ड अंपायर का फैसला भी विवादों के घेरे में आया हुआ है। जब वेड आउट होकर मैदान के बाहर जा रहे थे, तब विराट कोहली मैथ्यू वेड को समझाते दिखे और आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा जरूर लें।

वेड को यकीन था कि वह अउट नहीं हैं

बता दें कि यह मामला जो हुआ वह कुछ इस कारण से हुआ है, कि जब छठे ओवर की दूसरी गेंद पर वेड स्वीप शॉट खेलना चाहते थे. लेकिन वेड शॉट खेलने से चूक गए. तो हुआ यूं कि गेंद पैड से जा कर टकरा गई. अपील करने पर अंपायर ने उंगली ऊठा दिया. जो हुआ इसके बाद शुरु हुआ। वेड के हाव-भाव से लग रहा था कि बॉल ग्लव्स से टकरा कर गई है और उनका यह यकीन पुख्ता था. इसके बाद वेड ने तुरंत ही DRS ले लिया। मैथ्यू वेड को लगा कि अब सब साफ पता चल जाएगा. इसी उम्मीद में वेड रिजल्ट डिस्पले बोर्ड की ओर देखने लगे. अल्ट्राएज में जब गेंद बल्ले के पास से गुजरी, तो किसी भी तरह का स्पाइक नजर नहीं आया. जिसके बाद वेड का भरोसा टूट गया. वेड की सारी उम्मीदें टूट गई. रेड लाइट में OUT लिखा देखकर वेड फिर आउट ऑफ कंट्रोल हो गए।

विराट ने साथी की तरह रखा वेड के कंधे पर हाथ

मैथ्यू वेड की नाराजगी हद पार कर रही थी. वेड मैदान पर ही चीख लगने लग गए थे। वेड इस फैसलों को स्वीकार करने को तैयार ही नहीं थे कि उनको आउट करार दे दिया गया है। ऐसे में बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली विकेट गिरने के बाद जश्न मनाने की बजाय वेड की तरफ दौड़ पड़े. फिर विराट ने आपने साथी की तरह वेड के कंधे पर हाथ रखा और साथ ही उनको कुछ कहते हुए भी देखे गए। यह नजारा देख फैंस को काफी पसंद आया। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगो ने कहा जाने लगा कि इसी अंदाज के कारण हम विराट को किंग कोहली कहते हैं।

रोहित शर्मा के साथ भी DRS कर चुका है धोखा

बता दें कि इस सीजन आईपीएल में अल्ट्राएज पर पहले भी गलत निर्णय दे चुका है. मुंबई इंडियंस के कपतान रोहित शर्मा कोलकाता के खिलाफ 166 का टारगेट चेज करने उतरे थे. तभी पहले ही ओवर में आखिरी गेंद पर टिम साउदी ने रोहित को आउट कर दिया। रोहित को महसूस हुआ कि बल्ले और गेंद के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ है. इसी कारण उन्होंने भी DRS ले लिया था. इस दौरान बगैर बल्ले के गेंद तक पहुंचे ही अल्ट्राएज में स्पाइक नजर आने लगा था. इस को मध्य नजर रखते हुए अंपायर ने पुख्ता सबूत के अभाव में रोहित को आउट करार दे दिया. निर्णय देखते ही रोहित आश्चर्यचकित रह गए थे. हालांकि, रोहित ने खेल की गरिमा बनाए रखी और किसी किस्म की आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी।

यह भी पढ़े- 

महंगाई का झटका: आज फिर बढ़े घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम, जानिए कितने में मिलेगी घरेलू गैस

Advertisement