नई दिल्ली, इस समय पूरे बॉलीवुड में कांस फिल्म फेस्टिवल की चर्चा तेज है. इस बार छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार हिना खान भी कांस में पहुंची हैं. अब उनका कांस के लिए दूसरा लुक भी सामने आ चुका है. जहां इस बार उन्होंने रेड कारपेट के लिए ब्लैक आउटफिट को चुना है. ब्लैक नेट […]
नई दिल्ली, इस समय पूरे बॉलीवुड में कांस फिल्म फेस्टिवल की चर्चा तेज है. इस बार छोटे पर्दे की बड़ी कलाकार हिना खान भी कांस में पहुंची हैं. अब उनका कांस के लिए दूसरा लुक भी सामने आ चुका है. जहां इस बार उन्होंने रेड कारपेट के लिए ब्लैक आउटफिट को चुना है.
हिना खान ने अपनी खूबसूरत ड्रेस से एक और बार सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है. हिना खान ने अपने दूसरे लुक के लिए नेट का ब्लैक आउटफिट पहना. इस ड्रेस में वह बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. जो तस्वीरें सामने आ रही हैं उनसे नज़रे हटाना भी मुश्किल हो रहा है. बात करें उनकी ड्रेस की तो उन्होंने ब्लैक ड्रेस में नेट की लंबी टेल को स्टाइल किया है. यह ड्रेस स्टाइलिश शार्ट और काफी अलग नज़र आ रही है. रेड कारपेट के साथ मानों हिना खान ने अपना लुक जमा लिया हो.
उनकी ड्रेस में उन्होंने अपने परफेक्ट फिगर को भी फ्लॉन्ट किया है. उनकी ड्रेस का फ्रंट लुक ओपन और स्टाइलिश दिखाई दिया. ड्रेस का फ्रंट पर सिर्फ नेट से बना है जो उन्हें काफी रॉयल लुक भी दे रहा है. इस ड्रेस को उन्होंने ब्लैक हाई हील्स और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ कैरी किया. इस ड्रेस के साथ कॉम्पलिमेंट करने के लिए उन्होंने ब्रेसलेट भी कैरी किया.
अगर हिना के मेकअप की बात करें तो उन्होंने अपने मेकअप को ब्राउनिश टोन दिया है. लिपस्टिक ने उनके चेहरे की शोभा को और निखारा है. अभिनेत्री ने ब्राउनिश आईशैडो के साथ डीप ब्राउन लिपस्टिक को चुना है. इसके अलावा उन्होंने अपने मेकअप को मस्कारा, ब्लशर और हाईलाइटर से फाइनल टच दिया है. बालों को उन्होंने शोल्ड लेंथ ओपन वेवी रखा जो इस लुक के साथ बेहद खूबसूरत दिखाई दे रहा था.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर