Advertisement

मोदी सरकार से बोले शॉटगन, प्याज की रुलाई भूल न जाना

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दाल की बढ़ती कीमतों पर अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. बिहारी बाबू ने ट्वीट करके कहा है कि हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए.

Advertisement
  • October 16, 2015 10:04 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
पटना. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने दाल की बढ़ती कीमतों पर अपनी ही पार्टी की केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. बिहारी बाबू ने सरकार से दाल की कीमतों पर नियंत्रण के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है.
 
पटना साहिब से एमपी शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्रवार को ट्वीट किया कि दाल की कीमतें 200 रुपए तक पहुंच गई हैं. सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए. 
 
अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकार के समय प्याज की कीमतें इसी तरह आसमान छू रहीं थीं. प्याज की कीमतों के चलते चुनावों में बीजेपी को नुकसान उठाना पड़ा था. शत्रुघ्न ने पिछले दिनों बिहार के सीएम नीतीश कुमार की तारीफ भी की थी.

Tags

Advertisement