Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सरकारू वारी पाटा : महेश बाबू की फिल्म पड़ी सुस्त, अबतक कमाए इतने करोड़

सरकारू वारी पाटा : महेश बाबू की फिल्म पड़ी सुस्त, अबतक कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली, अपने हिंदी सिनेमा को लेकर दिए विवादित बयान के बाद लगता है साउथ सुपर स्टार महेश बाबू का बैड लक शुरू हो चुका है. पहले इस विवाद के पचड़े में फंसे और अब उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा की रफ़्तार धीमी दिखाई दे रही है. जहां अभिनेता की फिल्म ने अबतक कुछ खास […]

Advertisement
Sarkaru Vari Pata Box Office Collection
  • May 18, 2022 8:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, अपने हिंदी सिनेमा को लेकर दिए विवादित बयान के बाद लगता है साउथ सुपर स्टार महेश बाबू का बैड लक शुरू हो चुका है. पहले इस विवाद के पचड़े में फंसे और अब उनकी फिल्म सरकारू वारी पाटा की रफ़्तार धीमी दिखाई दे रही है. जहां अभिनेता की फिल्म ने अबतक कुछ खास कमाई नहीं की है.

अच्छी शुरुआत पर नहीं टिक पायी फिल्म

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार एक्टर महेश बाबू के साथ कीर्ति सुरेश की जोड़ी वाली फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ ने रिलीज़ के साथ ताबड़तोड़ कमाई तो की लेकिन वह ये कमाई आगे जारी नहीं रख पाई. अब फिल्म की कमाई काफी सुस्त होने लगी है. मालूम हो ट्रेड पंडित इस फिल्म को तेलुगू इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक बता तो रहे थे लेकिन अब फिल्म भी कुछ कमाल करती नहीं दिख रही है. जहां पहले ही दिन इस फिल्म ने 75 करोड़ रुपये की कमाई की थी जहां से वह 100 करोड़ क्लब में शामिल भी हुई थी.

अबतक कमाए 115.90 करोड़ रुपये

जानकारी के मुताबिक तेलुगू भाषा में रिलीज हुई ‘सरकारू वारी पाटा’ की पहले दिन की कमाई तो अच्छी रही. जहां फिल्म ने 75 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया था. इसके बाद की कमाई कुछ ख़ास नहीं है, एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (पांचवे दिन) फिल्म ने बस 7 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. वहीं मंगलवार (6वें दिन) फिल्म ने 5 करोड़ रुपये अपने नाम किये. अब तक कुल कमाई की बात करें तो फिल्म 115.90 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर पाई है. अगर फिल्म अगले कुछ दिन 6 करोड़ के करीब कमाई करती रहती है तो फिल्म के कलेक्शन के लिए यह बेहतर स्कोर होगा नहीं तो इस फिल्म का भी कोई स्कोप दिखाई नहीं देता है.

महेश बाबू और कीर्ति सुरेश के लिए क्यों खास है ‘सरकारू वारी पाटा’?

अभिनेता महेश बाबू के लिए यह फिल्म काफी अहम् थी. उन्हें उनकी आखरी फिल्म ‘सरिलेरु नीकेवरु’ में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 260 करोड़ की कमाई की थी. दूसरी ओर कीर्ति सुरेश की कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखाया है. उनकी आखरी फिल्म ‘गुड लक सखी’ भी कामयाब साबित नहीं हो पायी थी. इस लिहाज से उनके लिए भी यह फिल्म काफी मायने रखती थी.

Advertisement