Advertisement

माता वैष्णोदेवी के पास जंगल में लगी आग, बंद किया गया नया रास्ता

श्रीनगर, माता वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में भीषण आग लग गई है, जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा का नया रूट फिलहाल बंद कर दिया गया है. हालांकि, पुराने रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, उस रूट से पहले की ही तरह यात्रा की जाएगी. ‘ हेलीकॉप्टर सर्विस बंद जानकारी के मुताबिक, […]

Advertisement
माता वैष्णोदेवी के पास जंगल में लगी आग, बंद किया गया नया रास्ता
  • May 18, 2022 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

श्रीनगर, माता वैष्णो देवी मंदिर के पास जंगलों में भीषण आग लग गई है, जिसके चलते वैष्णो देवी यात्रा का नया रूट फिलहाल बंद कर दिया गया है. हालांकि, पुराने रूट में कोई बदलाव नहीं किया गया है, उस रूट से पहले की ही तरह यात्रा की जाएगी. ‘

हेलीकॉप्टर सर्विस बंद

जानकारी के मुताबिक, त्रिकूट पर्वत के जंगलों में आग लगी है. इस वजह से बैटरी कार सर्विस वाला रूट बंद कर दिया गया है, साथ ही एहतियातन हेलीकॉप्टर सर्विस भी बंद कर दी गई है. त्रिकूट पर्वत के पास के जंगलों में तेज हवाओं और कम दृश्यता की वजह से सावधानी बरतते हुए यह फैसला लिया गया है.

कटरा में भी हुआ था हादसा

बीते दिनों वैष्णोदेवी जा रहे यात्रियों के साथ एक बस हादसा भी हो गया था. इस दर्दनाक बस हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई थी. यह भीषण हादसा कदममल कटरा में शनि मंदिर के पास चलती बस में हुआ था. आग लगने से 4 यात्री मौके पर ही जिंदा जल गए, जबकि 22 यात्री इस हादसे में घायल हो गए थे. अब इस मामले में NIA ने बड़ा खुलासा किया है. NIA जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है. वहीं, आतंकी संगठन JKFF ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

एडीजीपी जम्मू ने ट्वीट कर हादसे की जानकारी दी. उन्होंने बताया था कि कटरा से जम्मू के रास्ते में बस नंबर JK14/1831 में कटरा से लगभग 1 किमी की दूरी पर अचानक आग लग गई. एफएसएल की टीम मौके पर तैनात थी, और घायलों को इलाज के लिए कटरा ले जाया गया थी. वहीं, घायलों में से कई को विशेष उपचार के लिए रेफर किया गया था.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग बस में इतनी तेजी से फैली कि यात्रियों को बचने का मौका तक नहीं मिला. किसी तरह सभी यात्री बस से बाहर निकाले गए. इसके बावजूद भी चार यात्रियों की हादसे में मौत हो गई, लोगों ने बताया कि जब तक मौके पर राहत बचाव दल पहुंचता तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो गई थी.

 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश

Advertisement