Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • चीन विमान हादसे में बड़ा खुलासा, जानबूझकर नीचे लाइ गई उड़ान

चीन विमान हादसे में बड़ा खुलासा, जानबूझकर नीचे लाइ गई उड़ान

नई दिल्ली, चीन में मार्च में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, यहां ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था, इस हादसे में चीन के 132 लोग मारे गए थे. अब इस विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विमान को जानबूझकर नीचे […]

Advertisement
China Plane Crash
  • May 18, 2022 4:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, चीन में मार्च में एक बड़ा विमान हादसा हुआ था, यहां ईस्टर्न एयरलाइंस का एक विमान क्रैश हो गया था, इस हादसे में चीन के 132 लोग मारे गए थे. अब इस विमान हादसे को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विमान को जानबूझकर नीचे लाया गया था. यह दावा विमान के ब्लैक बॉक्स से डेटा का विश्लेषण करने वाले अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जो जानकारियां दी गई हैं उनके आधार पर किया जा रहा है.

ऐसे क्रैश हुआ होगा विमान ?

यह विमान कनमिंग से ग्वांगझोउ की ओर जा रहा था, तभी अचानक वुझोउ में ये विमान क्रैश हो गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लैक बॉक्स में दर्ज जानकारी से पता चलता है कि कॉकपिट में मौजूद शख्स को इनपुट दिए गए थे, और उसी के कारण ये विमान हादसा हुआ. रिपोर्ट्स का दावा है कि विमान ने वही किया, जो कॉकपिट में किसी ने उसे करने के लिए कहा था.

बता दें चाइना ईस्टर्न फ्लाइट MU5735 ग्वांगझोउ पहुंचने के कुछ ही देर पहले क्रैश हो गया था. बोइंग 737-800 जेट, उड़ान ट्रैकिंग सेवा फ्लाइटराडार द्वारा दर्ज किए गए आंकड़ों के मुताबिक, विमान क्रैश से पहले दो मिनट से भी कम समय में 29,000 फीट से नीचे आ गया था, जबकि उस समय विमान बिल्कुल ठीक स्थिति में था.

हादसे के वक़्त क्या हुआ था ?

इससे पहले 20 अप्रैल को चीन एविएशन रेगुलेटर ने प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की थी, इसमें कहा गया था कि क्रैश के समय विमान में किसी भी तरह की कोई खराबी नहीं थी. विमान क्रैश होने तक बिल्कुल सामान्य स्थिति में था. हालांकि, इस रिपोर्ट में यह नहीं बताया गया था कि विमान क्रैश हुआ कैसे.

 

राजीव गांधी हत्याकांड के दोषी पेरारिवलन को सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का दिया आदेश

Advertisement