कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 1,829 नए मामले, 33 लोगों की मौत

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से आज 33 लोगों की मौत दर्ज की गई. एक दिन पहले कोरोना के नए केस मिले इन मामलों से 16.5 फीसदी ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या […]

Advertisement
कोरोना अपडेट: देश में पिछले 24 घंटे में 1,829 नए मामले, 33 लोगों की मौत

Mohmmed Suhail Mewati

  • May 18, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना के 1,829 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना से आज 33 लोगों की मौत दर्ज की गई. एक दिन पहले कोरोना के नए केस मिले इन मामलों से 16.5 फीसदी ज्यादा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब एक्टिव कोरोना मामलों की संख्या 15,647 हो गई है. डेली पॉजिटिविटी रेट 0.42% है।

पहले के आंकड़े

बता दें कि एक दिन पहले मंगलवार को देश में कोरोना के 1569 मरीज मिले थे. इन संक्रमितों 19 की लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने 1,829 नए मामले और 33 मृत्यु की जानकारी दी. बीतें 24 घंटों के अंदर देश में 2,549 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 42,587,259 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. महामारी का रिकवरी रेट 98.75 फिसद है।

राजधानी दिल्ली के आंकड़े

देश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले अब भी राजधानी दिल्ली में मिल रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, बीतें 24 घंटे के दौरान दिल्ली में सबसे ज्यादा 318 नए मरीज मिले. इसके बाद हरियाणा में 157 केस दर्ज किए गए. बाकी और सब प्रदेशों में नए मामलों का आंकड़ा 100 के नीचे ही रहा. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में सबसे ज्यादा 709 लोगों ने कोरोना को मात दी।

कोरोना से मौत

मृत्यु की बात करें तो बीतें 24 घंटों में दिल्ली में 2 लोगों की मौत दर्ज की गईं. इसके बाद केरल 31 मौतें की हैं, जो पिछले दिनों हुईं, लेकिन रिकॉर्ड में अब चढ़ाई गई हैं. देश में कोरोना से अब तक कुल 5,24,293 लोगों की जान जा चुकी है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.22 प्रतिशत है।

वैक्सीनेशन के आंकड़े

भारत में पिछले एक दिन में 4,34,962 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया. वैक्सीनेशन का आंकड़ा देखें तो एक दिन के अंदर 14,97,695 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए. देश में अब तक 1,91,65,00,770 डोज दी जा चुकी हैं।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement