वीजा भ्रष्टाचार मामला: नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबाआई) ने आज पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी वीजा भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है. सीबीआई ने ये बड़ी कार्रवाई देर […]
नई दिल्ली। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबाआई) ने आज पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के करीबी भास्कर रमन को चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक ये गिरफ्तारी वीजा भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में हुई है. सीबीआई ने ये बड़ी कार्रवाई देर रात की है. बताया जा रहा है कि भास्कर कार्ति चिदंबरम का बेहद करीबी है. बता दें कि इसी मामले में इससे पहले सीबीआई ने कार्ति चिदंबरम के घर और दफ्तर में भी ताबड़तोड़ छापेमारी की थी।
खबरों के मुताबिक सीबीआई ने कार्ति के करीबी को देर रात चेन्नई से गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई इससे पहले कार्ति के करीबी से पूछताछ कर चुकी है. इसके बाद सीबीआई ने अब उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि कार्ति चिदंबरम और उनके सहयोगी पर चीन के कई नागरिकों से वीजा देने के एवज में लाखों रुपये की घूस लेने का आरोप है।
गौरतलब है कि सीबीआई ने मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम के बेटे कार्ति के घर और दफ्तर पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. ये छापेमारी उनके दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में स्थित आवास पर की गई. बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के ऊपर कई मामले चल रहे हैं।
गौरतलब है कि सीबीआई की छापेमारी के बाद कार्ति चिदंबरम ने ट्वीट कर लिखा कि न जाने कितनी बार, मैं तो गिनती भी भूल गया. अब रिकॉर्ड तो बन ही गया होगा! इसके कुछ देर बाद कार्ति ने एक और ट्वीट कर लिखा कि मेरे दफ्तर से रिकॉर्ड के बारे में जानकारी मिली है. 2015 में दो बार, 2017 में एक, 2018 में दो बार और फिर आज. अब कुल 6 बार सीबीआई छापेमारी कर चुकी है।