Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • रिकॉर्ड महंगाई के बाद एक बार फिर बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम ?

रिकॉर्ड महंगाई के बाद एक बार फिर बढ़ने वाले हैं पेट्रोल-डीज़ल के दाम ?

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीज़ल के दामों के नहीं बढ़ने से लोग राहत की कुछ सांसें ले रहे हैं. हालांकि यह राहत अब बहुत दिनों तक नहीं रहने वाली है. रिकॉर्ड खुदरा व थोक महंगाई के बाद अब डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम जल्दी ही आम लोगों की जेब हल्की करने वाला है. […]

Advertisement
diesel petrol price hike
  • May 17, 2022 9:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल डीज़ल के दामों के नहीं बढ़ने से लोग राहत की कुछ सांसें ले रहे हैं. हालांकि यह राहत अब बहुत दिनों तक नहीं रहने वाली है. रिकॉर्ड खुदरा व थोक महंगाई के बाद अब डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दाम जल्दी ही आम लोगों की जेब हल्की करने वाला है. वहीं, खबरें ये भी हैं कि इस बार डीजल के दाम में पेट्रोल से ज्यादा बढ़ोतरी होगी.

इतने बढ़ेंगे डीजल-पेट्रोल के दाम

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार भी डीजल और पेट्रोल की खुदरा कीमतें एक झटके में नहीं बढ़ेंगी, बल्कि पहले की तरह इन्हें धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा, यानि हर रोज़ पेट्रोल-डीज़ल के दाम में बढ़ोतरी होगी. इस बार फर्क बस इतना रहने वाला है कि डीजल के दाम पेट्रोल की तुलना में ज्यादा बढ़ेंगे. इसका कारण है कि तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों को डीजल पर पेट्रोल से ज्यादा घाटा हो रहा है, इसलिए इस बार डीज़ल पेट्रोल से ज्यादा महंगा होगा. डीजल के दाम 3-4 रुपये बढ़ सकते हैं, जबकि पेट्रोल 2-3 रुपये ही महंगा हो सकता है.

खबरों के मुताबिक जल्द ही पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ने वाले हैं. तेल बेचने वाली सरकारी कंपनियों को डीजल पेट्रोल पर अभी भी नुकसान हो रह है. डीजल और पेट्रोल की मौजूदा कीमतों की बात करें तो दिल्ली में अभी पेट्रोल 105.41 रुपये लीटर बिक रहा है, जबकि डीज़ल की मौजूदा कीमत 96.67 रुपये लीटर है.

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के चलते नवंबर के बाद पेट्रोल और डीज़ल के दाम नहीं बढ़ाए जा रहे थे. वहीं, पांचों राज्यों के चुनाव खत्म होने के कुछ ही दिनों बाद फिर से दोनों ईंधनों के दाम लगातार बढ़ाए जाने लगे. 22 मार्च से 06 अप्रैल के दौरान पेट्रोल और डीजल के दाम 14 बार बढ़ाए गए. इसके बाद पिछले 40 दिनों से पेट्रोल-डीज़ल के दाम नहीं बढ़ाए गए हैं.

 

ईदगाह मस्जिद: ज्ञानवापी के बाद अब मथुरा की ईदगाह मस्जिद सील कराने की उठी मांग, कोर्ट में याचिका दायर

Advertisement