नई दिल्ली, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत काफी उत्साहित है. वजह भारत से दीपिका पादुकोण का जूरी में शामिल होना. बता दें, इस बार दीपिका कांस के सभी दिन रेड कारपेट की शान बढ़ाएंगी. वहीं अभिनेत्री का एक और लुक सामने आ गया है. जहां उन्होंने जूरी टेबल पर सब्यसाची के ऑउटफिट […]
नई दिल्ली, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत काफी उत्साहित है. वजह भारत से दीपिका पादुकोण का जूरी में शामिल होना. बता दें, इस बार दीपिका कांस के सभी दिन रेड कारपेट की शान बढ़ाएंगी. वहीं अभिनेत्री का एक और लुक सामने आ गया है. जहां उन्होंने जूरी टेबल पर सब्यसाची के ऑउटफिट में पहन शिरकत की है. दीपिका इस दौरान कांस के सभी दिन अपना जलवा दिखाने वाली हैं. बता दें, यह दूसरी बार है जब दीपिका इस फेस्टिवल में जूरी में शामिल हुई हैं. उन्होंने पहले भी एक बार अस जूरी और जज इस फेस्टिवल में हिस्सा लिया था.
Quand Vincent Lindon s’exprime sur sa présidence du jury, on ressent la passion. Son leitmotiv ? « Redevenir le spectateur qu’on était enfant. »#Cannes2022 pic.twitter.com/D6gTU4tnvF
— We Love Cinema (@welovecinemafr) May 17, 2022
दीपिका का लुक जूरी में सबसे हटकर और खूबसूरत दिखाई दे रहा है. जहां उन्होंने हल्के ग्रीन कलर की पैंट्स के साथ ही ऑफ व्हाइट प्रिंटेड शर्ट कैरी की है. बालों को उन्होंने रेट्रो लुक देते हुए, बांधकर उसपर स्कार्फ लपेटा हुआ है. हाथ में ब्राउन लेदर स्ट्रैप की विंचेड घड़ी उनके इस लुक की शोभा बढ़ा रही है.
पैंट और शर्ट के साथ दीपिका ने इस लुक में अलग एक्सपेरिमेंट किया है. जहां उन्होंने लेदर ब्राउन बेल्ट लगाई है. यह एक्सपेरिमेंट काफी जंच रहा है. अभिनेत्री ने अनकट डायमंड्स और एम्रेल्ड सूरोस्की हैवी नेकपीस पहना है. इस पूरे ऑउटफिट में उनका नेक पीस भी काफी हटकर दिखाई दे रहा है. पूरे ऑउटफिट में उनकी ज्वेल्लेरी चार चाँद लगाती नज़र आ रही है. नेकपीस से अगर उनके फुटवियर की बात करें तो उन्होंने हैवी बीड्स वाली हील्स कैरी की हुई हैं. साथ में न्यूड मेकअप उनका लुक कम्प्लीट कर रहा है. हल्के डायमंड ईयररिंग्स और समंदर किनारे वॉक उनका कांस और भी खूबसूरत बना रहे हैं.
Queen of bollywood 🤩👑!!#DeepikaPadukone #DeepikaAtCannes #Queen #Cannes2022 pic.twitter.com/EA3nSRlHUp
— 𝗥𝗮𝘆𝗮𝗻✧.* (@xrdeepi) May 17, 2022
कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जूरी की भूमिका निभाएंगी।जिसके बाद जूरी में पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं। जो इस साल के पाल्मे डी’ओर के विजेता को चुनेंगे का कार्य करेंगे।
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर