नई दिल्ली, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत काफी उत्साहित है. वजह भारत से दीपिका पादुकोण का जूरी में शामिल होना. बता दें, इस बार दीपिका कांस के सभी दिन रेड कारपेट की शान बढ़ाएंगी. वहीं अभिनेत्री का पहला लुक सामने आ चुका है. दीपिका पादुकोण इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल की […]
नई दिल्ली, इस बार कान्स फिल्म फेस्टिवल को लेकर भारत काफी उत्साहित है. वजह भारत से दीपिका पादुकोण का जूरी में शामिल होना. बता दें, इस बार दीपिका कांस के सभी दिन रेड कारपेट की शान बढ़ाएंगी. वहीं अभिनेत्री का पहला लुक सामने आ चुका है.
दीपिका पादुकोण इस साल के कांस फिल्म फेस्टिवल की शोभा बढ़ाने के लिए पहुँच चुकी हैं. वहीं उनका पहला लुक ही काफी चर्चा में है. उन्होंने काफी ड्रीमी ड्रेस को चुना है. जिससे लोगों की नज़रे उनसे हट ही नहीं रही है. उन्होंने शिमरी शॉर्ट ड्रेस पहनी है. जी कई कलर पैटर्न में उनको निखार रही है.
दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म फेस्टिवल कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 की शुरुआत हो चुकी है. बॉलीवुड की दीपिका पादुकोण दूसरी बार इस फेस्टिवल में दिग्गज कलाकारों की श्रेणी में जूरी का हिस्सा बनने जा रही हैं. इस फेस्टिवल में वह सभी दिन रेड कारपेट पर नज़र आने वाली हैं. उनके पहले लुक ने ही अभी सुर्खियां गरम कर दी हैं. फेस्टिवल के सभी जूरी मेंबर्स के लिए पहला डिनर ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में रखा गया था. जहां से दीपिका का लुक चर्चा में आ गया है.
दीपिका ने इस दौरान अपना लुक भी काफी फंकी खास और आरामदायक रखा है. जहां स्टाइल के साथ-साथ कई बातों और डिटेल्स का ध्यान रखा गया. उन्होंने शिमरी कलरफुल स्ट्रिप के साथ डिज़ाइन शार्ट ड्रेस को पहना. अभिनेत्री ने इसे ब्राउन बूट्स के साथ कंप्लीट किया. इसके साथ उन्होंने न्यूड मेकअप और सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ फाइनल टच पूरा किया. उनके इस लुक की अब जमकर तारीफ हो रही है.
कांस फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जूरी की भूमिका निभाएंगी।जिसके बाद जूरी में पांच पुरुष और चार महिलाएं हैं। जो इस साल के पाल्मे डी’ओर के विजेता को चुनेंगे का कार्य करेंगे.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर