Advertisement
  • होम
  • top news
  • मध्य प्रदेश में दरगाह और मंदिर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश में दरगाह और मंदिर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, धारा 144 लागू

मध्य प्रदेश : देश के विभिन्न राज्यों से लगातार सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आ रही है. मध्य प्रदेश से रात सोमवार के नीमच में दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया. वो तनाव इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पुरानी कचहरी इलाके […]

Advertisement
मध्य प्रदेश में दरगाह और मंदिर विवाद को लेकर दो समुदायों के बीच तनाव, धारा 144 लागू
  • May 17, 2022 10:12 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश : देश के विभिन्न राज्यों से लगातार सांप्रदायिक हिंसा की खबरें सामने आ रही है. मध्य प्रदेश से रात सोमवार के नीमच में दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया. वो तनाव इतना बढ़ गया कि भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा. बताया जा रहा है कि पुरानी कचहरी इलाके में दो समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. इस हिंसक झड़प में कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई और आगजनी की घटनाएं भी सामने आई. इस हंगामें के बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया. वहीं, जानकारी के मुताबिक, ये पूरा विवाद हनुमान प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान हुआ. मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि दरगाह की जगह मंदिर का निर्माण किया गया है. जिसके चलते हिंसा हुई है. वहीं हिंसा के माहौल को देखते हुए इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

पुलिस जांच में जुटी है

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग यहां जमा हुए थे. उनकी आपस में बहसबाजी चल रही थी इसलिए दोनों पक्षों को कंट्रोल रूम में बुलाया गया था लेकिन तभी कुछ लोगों ने पत्थरबाजी कर दी. दोनों समुदायों के बीच में जमकर पत्थरबाजी हुई. पत्थरबाजी के दौरान गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई. फिलहाल किसी के घायल होने की ख़बर नहीं है. पुलिस अधिकारी वीडियो फुटेज के जरिए आरोपियों की तलाश कर रही है.

राजगढ़ में मचा था बवाल

बता दें, इससे पहले मध्य प्रदेश के राजगढ़ में बीतें हफ्ते दो समुदायों के बीच हिंसक टकराव हो गया था. इस घटना में जमकर आगजनी और पथराव हुआ. जिले के करेणी गांव में हिंसक झड़प हुई थी, जहां भीड़ ने जमकर उत्पात मचाया. यहां पर मारपीट की घटना से नाराज लोगों ने आरोपी के घर में आग लगा दी और मोटरसाइकिल समेत कई गाड़ियों में तोडफोड़ भी की गई. इतना ही नहीं मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और प्रशासन की टीम पर भी भीड़ ने हमला बोल दिया. वहीं एसडीएम और थाना प्रभारी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया.

यह भी पढ़े- 

एससीओ की आतंकवाद के मुद्दे पर आज अहम बैठक, भारत के अलावा पाकिस्तान चीन और रूस भी लेंगे हिस्सा

Advertisement