Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली क्राइम: बुराड़ी में दो लोगों ने साथी को मारा चाकू, फिर हेड कॉन्स्टेबल पर भी बोल दिया हमला

दिल्ली क्राइम: बुराड़ी में दो लोगों ने साथी को मारा चाकू, फिर हेड कॉन्स्टेबल पर भी बोल दिया हमला

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के दो कर्मचारियों ने बुराड़ी के संत नगर इलाके में कहासुनी के बाद एक साथी को चाकू मार दिया। इतना ही नहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एक हेड कॉन्स्टेबल पर भी आरोपी ने हमला कर दिया। पुलिस ने दी मामले की जानकारी पुलिस ने सोमवार […]

Advertisement
दिल्ली क्राइम: बुराड़ी में दो लोगों ने साथी को मारा चाकू, फिर हेड कॉन्स्टेबल पर भी बोल दिया हमला
  • May 16, 2022 8:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: दिल्ली जल बोर्ड के दो कर्मचारियों ने बुराड़ी के संत नगर इलाके में कहासुनी के बाद एक साथी को चाकू मार दिया। इतना ही नहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एक हेड कॉन्स्टेबल पर भी आरोपी ने हमला कर दिया।

पुलिस ने दी मामले की जानकारी

पुलिस ने सोमवार को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना रविवार को हुई थी। इस हमले के दोनों आरोपियों की पहचान वीरेंद्र एवं बृजेश के तौर पर हुई है. पुलिस ने एक आरोपी वीरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी बृजेश अभी फरार है।

इस वारदात में चाकू लगने से घायल हुए 22 वर्षीय सुनील और पुलिस टीम के हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायरिंग से एक आरोपी काबू में

इस मामले में DCP सागर सिंह कलसी ने बताया कि आत्मरक्षा में ASI संजीव ने आरोपियों पर फायरिंग की. फायरिंग से आरोपी वीरेंद्र के पैर में गोली लग गई व दूसरा आरोपी बृजेश भागने में कामयाब रहा. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को भी अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर भेजी गई पुलिस टीम में ASI संजीव और हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण शामिल थे।

संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज

इस घटना के संबंध में बुराड़ी थाने में आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और 34 व सरकारी कर्मचारी पर हमले से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। DCP ने कहा कि दूसरे आरोपी बृजेश को पकड़ने के तमाम प्रयास जारी हैं।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभी

Advertisement