नई दिल्ली, व्यंग और तंज करते कॉमेडियन कभी-कभी सामुदायिक भावनाओं को प्रभावित कर देते हैं. ऐसा ही हुआ कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान पाने वाली भारती सिंह के साथ जिन्होंने पिछले दिनों अपने एक शो के दौरान सिख समुदाय में रखी जाने वाली दाढ़ी मूछों को लेकर मज़ाक किया जिसपर अब सिख समुदाय […]
नई दिल्ली, व्यंग और तंज करते कॉमेडियन कभी-कभी सामुदायिक भावनाओं को प्रभावित कर देते हैं. ऐसा ही हुआ कॉमेडी की दुनिया में अपनी अलग पहचान पाने वाली भारती सिंह के साथ जिन्होंने पिछले दिनों अपने एक शो के दौरान सिख समुदाय में रखी जाने वाली दाढ़ी मूछों को लेकर मज़ाक किया जिसपर अब सिख समुदाय आपत्ति जता रहा है. हालाँकि भारती सिंह ने अपने व्यंग के लिए माफ़ी भी मांगी है बावजूद इसके मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.
कॉमेडियन भारती सिंह का एक मज़ाक अब उनपर ही मुसीबत बन गया है. उन्होंने पिछले दिनों सिख समुदाय को लेकर एक मज़ाक किया था जिसपर अब सिख समुदाय नाराज़ दिख रहा है. दरअसल कॉमेडी क्वीन ने पिछले दिनों अपने शो पर दाढ़ी-मूंछों को लेकर मज़ाक किया था. जहां भारती ने कहा था कि, ‘दाढ़ी-मूंछ क्यों नहीं चाहिए. दूध पीने के बाद दाढ़ी मुंह में डालों तो सेवइयों का टेस्ट आता है. मेरी काफी सारी फ्रेंड्स जिनकी अभी शादी हुई है वो सारा दिन दाढी-मूंछ से जुएं निकालने में बिजी रहती हैं.’ अब उनका यही मज़ाक विवादों में घिर गया है.
https://twitter.com/SikhRaj98/status/1525430375077519362?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1525430375077519362%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Ftelevision%2Fstory%2Fbharti-singh-remark-beard-mustache-sgpc-will-file-fir-sikhs-group-protest-tmov-1464555-2022-05-16
दाढ़ी-मूंछों को लेकर किये गए इस मज़ाक के खिलाफ अब अमृतसर में कुछ सिख समुदाय के लोग भारती के खिलाफ प्रदर्शन करते भी नज़र आ रहे हैं. हालांकि भारती सिंह ने अपने इस मज़ाक को लेकर बाद में माफ़ी भी मांगी थी लेकिन बावजूद इसके ये विवाद अब भी थमता नज़र नहीं आ रहा है. कॉमेडी क्वीन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए उसमें अपने इस बयान को लेकर जवाब दिया था. जहां उन्होंने अपने इस बयान पर तर्क दिया कि वह पंजाबी के लिए नहीं बोला गया है कि वो दाढ़ी रखते हैं और परेशानी होती है. मैं जनरल बोल रही थी. साथ ही उन्होने अपने मज़ाक पर क्षमा भी मांगी है.
एक मज़ाक से बढ़ता ये विवाद अब कानूनी रूप भी ले रहा है. जहाँ भारती सिंह की टिप्पणी पर एसजीपीसी यानि ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी’ कॉमेडियन के खिलाफ FIR दर्ज करवाएगी. भारती के दाढ़ी-मूंछों वाले बयान को लेकर सिख संगठन उनसे काफी नाराज हैं. जहां मोहनी पार्क में उनके पुराने घर पर एसजीपीसी द्वारा साफ कह दिया गया है कि वह भारती सिंह पर एफआईआर दर्ज करवाएगी. इसके अलावा संगठन सिखों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने को लेकर भारती के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज़ करवाने जा रहा है.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर