Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जानिए क्यों गुगल 9 लाख ऐपों पर लगाएगा प्रतिबंध, एक तिहाई कम हो जाएगी प्ले स्टोर के ऐपों की संख्या

जानिए क्यों गुगल 9 लाख ऐपों पर लगाएगा प्रतिबंध, एक तिहाई कम हो जाएगी प्ले स्टोर के ऐपों की संख्या

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गुगल द्वारा 9 लाख से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिन्हें गुगल प्ले स्टोर अपडेट प्रदान करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा ऐप्स बैन होने से  प्ले स्टोर पर ऐप्स की संख्या करीब एक तिहाई कम हो जाएगी। गुगल और […]

Advertisement
google.png
  • May 16, 2022 4:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी गुगल द्वारा 9 लाख से अधिक ऐप पर प्रतिबंध लगाया जाएगा, जिन्हें गुगल प्ले स्टोर अपडेट प्रदान करने से प्रतिबंधित कर दिया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा ऐप्स बैन होने से  प्ले स्टोर पर ऐप्स की संख्या करीब एक तिहाई कम हो जाएगी। गुगल और एपल ने ऐसे ऐप्स की लिस्ट तैयार की है, जिन्हें बैन कर दिया गया है या ऐसे ऐप्स जिन्हें पिछले दो सालों में अपडेट नहीं किया गया है। अब ऐसे सभी ऐप्स हटा दिए जाएंगे।

इस वजह से हटेंगे ऐप

अगर हम गुगल के बारे में बात करते हैं, तो गुगल प्ले स्टोर पर लगभग 869,000 प्रतिबंधित और ना अपडेट ऐप्स हैं। वहीं दूसरी तरफ एपल के प्लेटफॉर्म पर 650,000 ऐप्स हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप को गूगल हाइड किया जाएगा। इन ऐप्स को पूरी तरह से हटाने के बाद यूजर्स इसे तब तक डाउनलोड नहीं कर पाएंगे जब तक कि ये ऐप्स डेवलपर्स द्वारा अपडेट नहीं कर दिए जाते।

बता दें कि गूगल और एप्पल दोनों कंपनियों के यूजर प्राइवेसी और सुरक्षा पर ध्यान दे रहे हैं। इस वजह से इन बैन किए गए ऐप्स को बैन किया जा रहा है। ऐसी रिपोर्टें हैं कि पुराने ऐप्स एंड्रायड और आईओएस में कनवर्ट नहीं होते हैं। मतलब केवल नए एपीआई या नई विकास प्रक्रिया के कारण सुरक्षा में इजाफा होता है। इस वजह से पुराने ऐप में सुरक्षा की कमी रहती है। जैसा नए ऐप्स में नहीं रहती है।

फिलहाल अब देखना ये होगा कि गुगल इस कार्रवाई को कब अंजाम देता है। गुगल की इस कार्रवाई से अब प्ले स्टोर सूना-सूना लगेगा। यानि की यूजर्स को अब वो ऐप्स नहीं दिखाई देंगे जो वो कई समय से इस्तेमाल कर रहे है। हालांकि गुगल ने अभी उन ऐप्स की सूची नहींं जारी की है। जिन पर वह प्रतिबंध लगाएगा। गुगल ने लिस्ट तैयार कर ली है उम्मीद है कि जल्द ही गुगल इस लिस्ट को भी सार्वजनिक करेगा।

यह भी पढ़ें :

नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद 

Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर

Advertisement