Advertisement
  • होम
  • top news
  • कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में 2,202 नए मामले आए सामने, 27 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: भारत में पिछले 24 घंटे में 2,202 नए मामले आए सामने, 27 लोगों की मौत

कोरोना अपडेट: नई दिल्ली। देश में कोरोना वारयस से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार कमी के बाद भी मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,550 लोग कोरोना को मात देकर […]

Advertisement
कोरोना अपडेट
  • May 16, 2022 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

कोरोना अपडेट:

नई दिल्ली। देश में कोरोना वारयस से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. दैनिक मामलों की संख्या में लगातार कमी के बाद भी मौत के आंकड़ों में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में 2,202 नए कोविड मामले सामने आए हैं. इस दौरान 2,550 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए है. वहीं 27 लोगों की इस वायरस से जान गई है। फिलहाल देश में इस वक्त कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 17,317 है और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.59 प्रतिशत है।

देश में अब तक के आंकड़े

केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय के अनुसार देश में अब कोरोना से 5.24,241 लोगों की जान गई है. इस दौरान 4,25,82,243 लोगों ने महामारी को मात दी है. बता दें कि अब भारत में रिकवरी दर 98.74 फीसदी हो गई है।

वैक्सीनेशन के आंकड़े

देश में राष्ट्रव्यापी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अभी तक 191.37 करोड़ कोविड-19 रोधी टीकों की खुराक दी जा चुकी हैं. पिछले 24 घंटों में देश में 3,10,218 वैक्सीन डोज लगाई गईं है।

राजधानी दिल्ली में कोरोना

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 613 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 784 लोग कोरोना से ठीक हुए और 3 लोगों की मौत हुई. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,762 है।

कल आए थे इतने केस

गौरतलब है कि कल देश में कोरोना के 2487 नए मामले सामने आए थे. इस दौरान 13 लोगों की वायरस से मौत हुई थी. राजधानी दिल्ली में 673 नए कोविड केस सामने आए थे और 4 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई थी।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement