Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • दिल्ली, पंजाब के बाद अब केरल पर केजरीवाल की नजरें, इस पार्टी से किया गठबंधन

दिल्ली, पंजाब के बाद अब केरल पर केजरीवाल की नजरें, इस पार्टी से किया गठबंधन

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी के पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने के लिए प्रयास कर रहे है. बता दें कि अभी हाल ही में 5 राज्य के चुनावों में आप पार्टी ने 5 राज्यों में चुनाव लड़ा था. इन पांच राज्यों में से आम आदमी […]

Advertisement
दिल्ली, पंजाब के बाद अब केरल पर केजरीवाल की नजरें, इस पार्टी से किया गठबंधन
  • May 16, 2022 12:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी के पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार अपनी पार्टी को नेशनल पार्टी बनाने के लिए प्रयास कर रहे है. बता दें कि अभी हाल ही में 5 राज्य के चुनावों में आप पार्टी ने 5 राज्यों में चुनाव लड़ा था. इन पांच राज्यों में से आम आदमी को पंजाब पूर्ण में बहुमत हासिल किया था. पंजाब में आम आदमी ने 92 सीट पर जीत दर्ज की थी. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी का इस शानदार जीत से मनोबल बढ़ा है. जिसके चलते आम आदमी पार्टी लगातार अपने दायरे को बढ़ाने में लगी है।

हिमाचल, गुजरात के बाद अब केरल

आदमी के पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब के बाद से लगातार राजनीति के दायरे को बढ़ाने में लगी हुई है. पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ केजरीवाल ने गुजरात और हिमाचल में लगातार रैलियां कर रहे है. पार्टी में दोनों राज्य में लगातार जान फूंक रहे है. अब 15 मई को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने केरल के Twenty20 पार्टी के साथ गठबंधन करने का ऐलान कर दिया है. Twenty20 पार्टी के मुख्य समन्वयक साबू एंड थॉमस और केजरीवाल ने कोच्चि में इस गठबंधन का ऐलान किया था. बता दें कि केजरीवाल ने कोच्चि में जन सभा को संबोधित करते हुए कहां कि केरल में चार राजनीतिक गठबंधन होंगे. केरल में अब एलडीएफ, यूडीएफ, एनडीए और हमारे गठबंधन पीपुल्स वेलफेयर एलायंस होगा।

हमें राजनीति करनी नहीं आती केजरीवाल-

कोच्चि में आप मुखिया केजरीवाल ने संबोधन में कहा कि हमें राजनीति करनी नहीं आती है, हमें गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार करना नहीं आता है, दूसरी पार्टीयों पर हमला करते हुए कहा कि वो लोग भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी और बेइमानी करते है. यदि आप सब को यह सब चाहिए तो दूसरी पार्टियों के पास जाए. हमारे पास तो सिर्फ बच्चों के लिए शिक्षा, अस्पताल, स्कूल और रोजगार मिल सकता है. यदि आप लोगों को यह सब चाहिए तो आइए हमारे पास. आगे केजरीवाल ने बोला कि आपको दूसरी पार्टी यह सब कभी भी नहीं देंगी।

केजरीवाल ने किए वादे

केजरीवाल ने केरल के लोगों से दिल्ली की बिजली व्यवस्था को लेकर कहा कि दिल्ली में लोगों को में 24 घंटे फ्री बिजली की आपूर्ति मिलती है। जिसके कारण इन्वर्टर, जनरेटर की दुकानें बंद हैं। क्या केरल के लोग भी मुफ्त बिजली नहीं चाहते हैं?

केजरीवाल ने Twenty20 के खाद्य सुरक्षा बाजार, ‘गॉड्स विला’ का भी दौरा किया। बता दें कि केजरीवाल ने कहा कि मैंने खाद्य सुरक्षा मॉल का दौरा किया। जिस समय लोग महंगाई से परेशान हैं, उसके लिए में यह अच्छा कॉन्सेप्ट है। मैंने लोगों से बात की और वे इससे खुश हैं। गौरतलब है कि दिल्ली के बाद पंजाब में आप की जीत के बाद पार्टी देश के अन्य राज्यों में विस्तार की योजना पर काम कर रही है। इसकी के चलते केजरीवाल केरल के दौरे पर पहुंचे।

यह भी पढ़े-

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement