नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 16 मई के दिन कुशीनगर, नेपाल और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. दिल्ली से पीएम मोदी सुबह 8 बजे विशेष विमान में बैठ कर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Kushinagar International Airport ) पर 9:20 पर लैंड करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुशीनगर नेपाल और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. […]
नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि 16 मई के दिन कुशीनगर, नेपाल और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे. दिल्ली से पीएम मोदी सुबह 8 बजे विशेष विमान में बैठ कर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ( Kushinagar International Airport ) पर 9:20 पर लैंड करेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री कुशीनगर नेपाल और लखनऊ के दौरे पर रहेंगे.
कुशीनगर एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने विशेष MI17 हेलीकॉप्टर में बैठकर नेपाल के लुंबिनी के लिए उड़ान भरेंगे. जहां से एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:05 मिनट पर कुशीनगर के लिए रवाना होंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री सड़क के रास्ते कुशीनगर एयरपोर्ट से शाम 4:20 पर भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल पहुँच कर दर्शन करेंगे. पीएम इस दौरान 10 मिनट मंदिर के अंदर ही बिताएंगे. मंदिर में पूजा के बाद वह वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. एयरपोर्ट से प्रधानमंत्री लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे.
भगवान् बुद्ध के मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम शाम करीब 4:50 पर कुशीनगर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कुशीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भर 5:40 बजे तक लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचेंगे. लखनऊ पहुँचने के बाद पीएम लखनऊ एयरपोर्ट से 5 कालीदास मार्ग से सड़क के रास्ते जाएंगे. इस दौरान पीएम का कालिदास मार्ग पर शाम 6 बजे से 6:45 तक का समय रिजर्व रखा गया है. इस समय केवल ख़ास लोग ही प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी शाम 6:45 से रात 9 बजे तक प्रधानमंत्री योगी सरकार के मंत्रियों के साथ अपनी खास बैठक लखनऊ में करेंगे. बैठक के बाद प्रधानमंत्री रात 9:05 बजे पीएम कालीदास मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दिन के अंत में दोबारा पीएम मोदी रात 9:30 बजे लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें :
नरेला: प्लास्टिक फैक्ट्री आग बुझाने का काम जारी, दमकल की 22 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Horrific Road accident in Bahraich कारों की भिड़ंत में तीन की मौत,दो गंभीर