बीवी ने सुपारी देकर रची अपने पति के कत्ल की साजिश, प्रेमी और बेटे संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम

नॉएडा: नॉएडा में एक पत्नी ने संपत्ति के लालच में अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक शार्प शूटर को 50 हज़ार की सुपारी दी गई थी. पुलिस ने नोएडा में एक कंपनी के सुपरवाइजर की अज्ञात हमलावरों द्वारा हुई त्या की […]

Advertisement
बीवी ने सुपारी देकर रची अपने पति के कत्ल की साजिश, प्रेमी और बेटे संग मिलकर दिया वारदात को अंजाम

Amisha Singh

  • May 15, 2022 7:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नॉएडा: नॉएडा में एक पत्नी ने संपत्ति के लालच में अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर पति की हत्या कराई थी। इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक शार्प शूटर को 50 हज़ार की सुपारी दी गई थी.

पुलिस ने नोएडा में एक कंपनी के सुपरवाइजर की अज्ञात हमलावरों द्वारा हुई त्या की गुत्थी को सुलझा लिया है। सुपरवाइजर की हत्या की साजिश खुद उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी और पहले पति के बेटे के साथ मिलकर रची थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल व अन्य सामान बरामद कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि सुपरवाइजर ऋषिपाल को 10 मई को नॉएडा सेक्टर-94 में बाइक सवार ने गोली मार दी थी। इस हमले में गंभीर रूप से घायल ऋषिपाल का दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज चल रहा जिसके बाद शनिवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी थी। तफ्तीश के दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी पर शक हुआ तो पुलिस ने उस पर नजर रखना शुरू कर दिया।

पुलिस को छानबीन में पता चला कि मृतक की पत्नी ने ही संपत्ति के लालच में अपने प्रेमी और बेटे के साथ मिलकर पति ऋषिपाल की हत्या की साज़िश रची थी। इस हत्या को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने एक शार्प शूटर को 50000 रुपये की सुपारी भी दी थी। थाना पुलिस ने इस मामले के आरोपी महिला के प्रेमी और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है व आगे की कार्रवाई जारी है.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Tags

Advertisement