मध्य प्रदेश: भोपाल के कमला नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने थाने में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसे अपनी ही भाभी को छेड़ने और धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया था. भाभी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को 13 मई को शाम तकरीबन […]
मध्य प्रदेश: भोपाल के कमला नगर इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने थाने में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने उसे अपनी ही भाभी को छेड़ने और धमकी देने के मामले में हिरासत में लिया था. भाभी की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को 13 मई को शाम तकरीबन 5 बजे गिरफ्तार किया था. गौरतलब है कि उस दिन शाम के बाद काफी देर हो गई थी, इस वजह से पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश नहीं किया और हवालात में रखा.
मिली जानकारी के मुताबिक, आत्महत्या करने वाले शख्स का नाम गोलू है. शुक्रवार को गोलू के खिलाफ उसकी भाभी ने पुलिस में शिकायत कर बताया था कि देवर ने उसके साथ छेड़छाड़ की और उसे जान से मारने की धमकी दी. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने गोलू के खिलाफ FIR दर्ज की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात को थाने में तैनात पुलिस कर्मचारियों ने गोलू को लॉकअप में देखा था. वह देर रात तक जाग रहा था. पुलिस ने भी उस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया.
लेकिन, अगली सुबह शनिवार को 5 बजे पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो सभी के होश उड़ गए. गोलू लॉकअप के दरवाजे पर फांसी के फंदे से झूल रहा था. वारदात के बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई. गोलू ने लॉकअप में मिले कंबल को फाड़ कर फांसी के लिए फंदा बनाया था. जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की. पुलिस ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से इस आत्महत्या के लिए जिम्मेदार आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की सिफारिश की है.
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इस घटना के समय थाने पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की जांच में लगे है. जिस भी अधिकारी की लापरवाही सामने आएगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. क्योंकि, लॉकअप में बंद लोगों की जिम्मेदारी थाने में तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों की होती है. लॉकअप की सुरक्षा के लिए भी एक पुलिसकर्मी को तैनात किया जाता है उससे भी पूछताछ की जाएगी।