Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर ‘मोहब्बत का अक्स’ कहे जाने वाले ताज महल के 22 कमरों में क्या राज़ है?

आखिर ‘मोहब्बत का अक्स’ कहे जाने वाले ताज महल के 22 कमरों में क्या राज़ है?

आगरा, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच जिसके दीदार के लिए दुनियाभर से लोग भारत आते हैं वो ताजमहल एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. कारण है ताजमहल के वो बंद 22 कमरे. दरअसल, बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर […]

Advertisement
  • May 12, 2022 11:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

आगरा, वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद-काशी विश्वनाथ मंदिर का विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच जिसके दीदार के लिए दुनियाभर से लोग भारत आते हैं वो ताजमहल एक बार फिर चर्चा में बना हुआ है. कारण है ताजमहल के वो बंद 22 कमरे. दरअसल, बीते दिनों इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर हुई, जिसमें ताजमहल के 22 कमरों को खोलने के लिए मांग की गई है, याचिकाकर्ता का दावा है कि बंद कमरों में हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां और शिलालेख मौजूद हैं. काफी समय से एक पक्ष ताज महल हिंदुओं का मंदिर बताता आया है, कोई ताजमहल को शिवमंदिर बताता है तो कोई इसे तेजोमहालय बताता है.

हिंदुओं की आस्था का केंद्र है तेजोमहालय

1666 में शाहजहां तो मर गए, लेकिन ताज महल का विवाद जिंदा रहा. इस दौरान देश के कोने-कोने से आवाजें आती रहीं कि ताजमहल असल में तेजोमहालय है जो हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. ऐसी ही एक आवाज अब फिर से बुलंद होने लगी है. इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में अयोध्या में भाजपा के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की मांग करते हुए याचिका दायर की है.

1934 में खोले गए थे ये कमरे

ताजमहल के जिन 22 कमरों को लेकर याचिका दाखिल की गई है वह दशकों से बंद है, इन कमरों को लेकर अलग-अलग इतिहासकारों ने अलग-अलग बातें बताई हैं. इस मामले में इतिहासविदों का कहना है कि यह कमरे मुगल शासन से बंद हैं. आखिरी बार इन कमरों को 1934 में खोला गया था. तब यहां सिर्फ निरीक्षण किया गया था, उसके बाद से ही कमरें बंद हैं. ताजमहल में चमेली फर्श पर यमुना किनारे की ओर जाने के लिए दो सीढ़ियां बनी हुई हैं, इन सीढ़ियों को ऊपर लोहे का जाल लगाकर बंद किया गया है. बताया जाता है कि 40 से 45 साल पहले तक यहां जाने का रास्ता था लेकिन बाद में इन रास्तों को बंद कर दिया गया है.

इतिहासकार ने बताया ताजमहल का राज़

इतिहासकार राजकिशोर शर्मा राजे ने बताया कि ताजमहल के ऊपर हिंदू धर्म से जुड़े कई चिह्न हैं, जिसमें कमल का फूल बना हुआ है, जिसका मुस्लिम धर्म से कोई धर्म नहीं है. राजे ने आगे ये भी दलील दी कि ताजमहल के लाल पत्थर के डिजाइन में सर्प की आकृति बनी हुई है और सांपों का इस्लाम से कोई नाता नहीं है.

ऐसे में इसकी काफी संभावना है कि ये तेजोमहालय है जो राजा जयसिंह के समय में बना था. राजे बताते हैं कि राजा मानसिंह अकबर के दरबारी थी, राजा जयसिंह उन्हीं का पोता और उत्तराधिकारी था. और मानसिंह की संपत्ति जयसिंह को मिली थी. बाद में जयसिंह से ये संपत्ति शाहजहां ने अपनी पत्नी के मकबरे के लिए ले लिया था और बदले में जय सिंह को 4 इमारतें दी थीं. राजे का कहना है कि जिस समय शाहजहां ने मानसिंह से इस संपत्ति को लिया था, उस समय यहाँ तेजोमहालय था.

ASI के रिकॉर्ड में 22 कमरों का जिक्र

ताजमहल में 20 साल से गाइड के रूप में काम कर रहे नितिन सिंह ने बताया कि ASI के रिकॉर्ड में 22 कमरों का जिक्र जरूर है, लेकिन आज तक उन्होंने उन कमरों को नहीं देखा है, क्योंकि वहां जाने को किसी को भी इजाज़त नहीं है, किसी को भी उन कमरों में जाने नहीं दिया जाता. नितिन का ये भी कहना है कि ताजमहल में ऐसी बहुत सी जगह हैं जो बंद हैं. नितिन सिंह का कहना है कि ऐसा इस धरोहर को बचाए रखने के लिए किया गया है.

 

ज्ञानवापी केस: वाराणसी न्यायालय का फैसला- नहीं हटाए जाएंगे कोर्ट कमिश्नर, 17 मई से पहले दोबारा सर्वे

Advertisement