Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मनोरंजन : ‘लैंड करा दे भाई’ वाले शख्स के साथ नज़र आईं आलिया, की पैराग्लाइडिंग

मनोरंजन : ‘लैंड करा दे भाई’ वाले शख्स के साथ नज़र आईं आलिया, की पैराग्लाइडिंग

नई दिल्ली, ‘लैंड करा दे भाई’ वाले वायरल शख्स को तो आप सब जानते ही हैं. अब उनके साथ आलिया भट्ट ने अपनी जोड़ी बनाई है. अरे चौकिये मत! ये सच है. दरअसल अभिनेत्री अपने नए विज्ञापन में वायरल शख्स के साथ नए अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. ‘लैंड करा दे’ वाले विपिन तो […]

Advertisement
alia bhatt with land kara de guy
  • May 12, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, ‘लैंड करा दे भाई’ वाले वायरल शख्स को तो आप सब जानते ही हैं. अब उनके साथ आलिया भट्ट ने अपनी जोड़ी बनाई है. अरे चौकिये मत! ये सच है. दरअसल अभिनेत्री अपने नए विज्ञापन में वायरल शख्स के साथ नए अंदाज़ में नज़र आ रही हैं.

‘लैंड करा दे’ वाले विपिन तो याद होंगे?

इंटरनेट पर ‘लैंड करा दे’ के नाम से वायरल होने वाले शख्स का नाम विपिन है. विपिन कुमार अपने इस वीडियो से काफी सुर्खियों में थे. इस वीडियो में वह पैराग्लाइडिंग करते हैं और साथ में डरते और चिल्लाते भी हैं. वह चिल्ला-चिल्लाकर पीछे बैठे साथी को बोलते हैं कि भाई भले ही 100-200 ज़्यादा ले ले पर लैंड करा दे. बस एक बार लैंड करा दे. उनका ये वीडियो काफी ज़्यादा फनी है जो धड़ल्ले से मीडिया पर वायरल हो गया था. वीडियो में वह खुदको भी कोसते नज़र आ रहे थे कि वह आखिर क्यों पैराग्लाइडिंग करने आये. अब कुछ यही अंदाज़ उन्होंने बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट के साथ भी दिखाया है. उनके इसी वायरल मीम वीडियो को लेकर अब एक विज्ञापन कंपनी ने इसका बड़ी ही मनोरंजक तरीके से इस्तेमाल किया है.

View this post on Instagram

 

A post shared by Vipin Sahu (@vipinkumar__official)

 

 

री-क्रिएट किया ‘मीम’ वीडियो

विपिन ने आलिया भट्ट के साथ मिलकर अपने इस वायरल मीम को फिरसे क्रिएट किया है. इस री-क्रिएट वीडियो में पीछे बैठे शख्स की जगह अब आलिया भट्ट नज़र आ रही हैं. जहाँ विपिन की साथी बनीं आलिया बड़े ही आराम से पैराग्लाइडिंग कर रही हैं वहीं विपिन पहले की तरह ही लैंड कराने की मांग करते नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो में भी वही डर उनके चेहरे पर दिखाई दे रहा है और इसे भी वह उसी तरह सेल्फी स्टिक से रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन आलिया इस वीडियो में शांति से बैठी पर्क चॉकलेट खा रही हैं. जहां वह विपिन को भी शांत होने के लिए पर्क चॉकलेट देती हैं. इसके बाद विपिन भी शांत हो जाते हैं.

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement