Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL latest news: पृथ्वी शॉ की टीम में कब होगी वापसी, कप्तान पंत ने कही ये बात

IPL latest news: पृथ्वी शॉ की टीम में कब होगी वापसी, कप्तान पंत ने कही ये बात

नई दिल्ली। राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम ने ना सिर्फ 8 विकेट से मैच जीत लिया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इस बड़ी जीत के बाद दिल्ली की टीम का नेट रन रेट भी सुधरा है। लेकिन पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में टीम की सलामी […]

Advertisement
prithvi-pant.png
  • May 12, 2022 2:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली की टीम ने ना सिर्फ 8 विकेट से मैच जीत लिया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। इस बड़ी जीत के बाद दिल्ली की टीम का नेट रन रेट भी सुधरा है। लेकिन पृथ्वी शॉ की गैरमौजूदगी में टीम की सलामी जोड़ी पिछले दो मैचों में कमजोर नजर आई है और दोनों ही बार श्रीकर भरत जल्दी आउट हो गए। मैच के बाद जब पंत से पृथ्वी शॉ की वापसी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने बताया है कि पंत को टाइफाइड हो गया है।

पंत ने कहा कि वह उन्हें मिस कर रहे हैं लेकिन यह उनके वश में नहीं है। पृथ्वी शा को रविवार को बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें वह अस्पताल के बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे थे। उन्होंने उस पोस्ट के जरिए लिखा था कि उन्हें उम्मीद है कि वो जल्द ही वापसी करेंगे। फिलहाल उनकी जगह टीम में श्रीकर को मौका मिल रहा है लेकिन वह दोनों मैचों में असफल रहे हैं।

मैच के बाद ऋषभ पंत ने कहा कि इस विकेट पर टर्न था और मैं पहले गेंदबाजी करके खुश हूं। उन्होंने कहा कि अगर आप अपना शत प्रतिशत देते हैं तो किस्मत हमेशा साथ देती है। फील्डिंग और बेहतर हो सकती थी। लेकिन यह कड़ी प्रतिस्पर्धा के करीब था।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने अश्विन के 50 और देवदत्त पडिक्कल के 48 रनों के दम पर दिल्ली के सामने 160 रन बनाए, जिसे दिल्ली की टीम ने महज 2 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया. दिल्ली के लिए मिशेल मार्श ने 89 और डेविड वॉर्नर ने 52 रन बनाए।

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement