Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IPL 2022: विवादों के बीच रविंद्र जडेजा आईपीएल से बाहर, सीएसके ने जारी किया बयान

IPL 2022: विवादों के बीच रविंद्र जडेजा आईपीएल से बाहर, सीएसके ने जारी किया बयान

नई दल्ली. सीएसके की कप्तानी एक बार फिर से धोनी को सौंपने के बाद जडेजा विवादों में है ऐसे में अब खबर है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक रूप से आज शाम बयान जारी कर इसकी पुष्टि […]

Advertisement
ipl
  • May 11, 2022 9:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दल्ली. सीएसके की कप्तानी एक बार फिर से धोनी को सौंपने के बाद जडेजा विवादों में है ऐसे में अब खबर है कि चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा आईपीएल 2022 से बाहर हो गए हैं. बता दें कि खुद चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक रूप से आज शाम बयान जारी कर इसकी पुष्टि की है.

दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए चोटिल हुए थे जडेजा

बता दें कि रवींद्र जडेजा को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. इसके बाद से ये कयास लगाए जा रहे थे कि जडेजा टीम से बहार हो सकते हैं. ऐसे में आज चौंकाने वाली खबर सामने आई जब चेन्नई सुपर किंग्स ने आधिकारिक रूप से जडेजा के टीम से बहार होने की घोषणा की. दरअसल, जडेजा की पसली में चोट लगी है जिसके चलते वे खेलने के लिए तैयार नहीं है. बहरहाल वे मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. कुल मिलकर अब जडेजा आईपीएल सीज़न-15 से बहार हो गए हैं.

कुछ दिन पहले ही छोड़ी थी कप्तानी

लगातार अपने प्रदर्शन से फैन्स के दिलों दिमाग पर राज़ करने वाली टीम CSK ने कल अपने प्रशंसकों को करारा झटका दिया था. आईपीएल इतिहास में एक चौंकाने वाली खबर सामने आई जहाँ टीम व खुद के खराब प्रदर्शन से निराश रविंद्र जडेजा ने CSK की कप्तानी एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी थी. ये पहली बार हुआ था जब किसी कप्तान ने कुछ दिन पहले ही टीम की कप्तानी खुद छोड़ी हो और कुछ दिन बाद फिर से कमान संभाल नज़र आए. ऐसे स्थिति में धोनी ने कप्तानी संभाल ली है. वहीँ सोशल मीडिया पर फैन्स जडेजा से नाराज़ नज़र आ रहे हैं साथ ही लिख रहे हैं कि धोनी ने अपने गलत उत्तराधिकारी की खोज की थी, जडेजा टीम की कमान सँभालने की काबिलियत कभी रखते ही नहीं थे.

रवि शास्त्री ने तोड़ी चुप्पी

रविंद्र जडेजा की कप्तानी को छोड़ने को लेकर भारतीय पूर्व हेडकोच रविशास्त्री ने भी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि जडेजा में कप्तान की क़ाबलियत थी ही नहीं. धोनी को ही चेन्नई की कमान संभालनी चाहिए.

 

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement