गोरखपुर में तीन लोगों की फंदे पर लटकती लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले के तीन अलग अलग क्षेत्र से तीन लोगों की फंदे से लटकती लाश मिली है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों ने खुदकुशी की है। जानकारी के मुताबिक, बांसगांव में एक […]

Advertisement
गोरखपुर में तीन लोगों की फंदे पर लटकती लाश मिलने से सनसनी, जांच में जुटी पुलिस

Amisha Singh

  • May 11, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तर प्रदेश: गोरखपुर जिले के तीन अलग अलग क्षेत्र से तीन लोगों की फंदे से लटकती लाश मिली है। पुलिस ने मौत की वजह जानने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच के बाद पुलिस का कहना है कि तीनों लोगों ने खुदकुशी की है।

जानकारी के मुताबिक, बांसगांव में एक व्यक्ति की घर में फंदे से लटकती लाश मिली। मृतक की पहचान राहुल गुप्ता (27) के तौर पर हुई है. मृतक राहुल ने पंखे पर साड़ी के सहारे फंदा बनाया था। राहुल के पिता रामअवध गुप्ता ने बताया कि उनका बेटा सोमवार रात में खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया था। राहुल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। मंगलवार की सुबह जब वह देर तक उठा नहीं तो राहुल के पिता ने दरवाजे को खटखटाया और आवाज दी। अंदर से कोई भी आवाज न आने पर खिड़की से कमरे में देखा तो राहुल का शव पंखे पर साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

जानकारी के मुताबिक, इलाके के हरसेवकपुर में एक और व्यक्ति की घर में फंदे से लटकती लाश मिली। मृतक की पहचान शंभू यादव (35) के तौर पर हुई है. शंभू यादव ने साड़ी का फंदा बनाकर कुंडे से लगाया था। मृतक के घरवालों के मुताबिक, शंभू मंगलवार दिन में करीब 11 बजे शराब पीकर आया और पत्नी से शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगा जिसके बाद पत्नी ने पैसे देने के लिए इंकार कर दिया। जिसके बाद मृतक ने अपनी पत्नी से मारपीट किया और उसने जाकर फंदा लगा लिया।

इसके अलावा गोरखपुर के बहरामपुर में राप्ती नदी के किनारे बगीचे में एक और अधेड़ व्यक्ति का शव मिला जिसको देखने से मृतक की उम्र लगभग 50 वर्षीय लगती है. पेड़ से लटकती लाश मिलने के बाद स्थनीय इलाके में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिनाख्त की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

 

Tags

gorakhpur
Advertisement