Advertisement

ज्ञानवापी मस्जिद केस: आज सर्वे पर बड़े फैसले की उम्मीद, जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होंगे जज

ज्ञानवापी मस्जिद केस: लखनऊ।  ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे सर्वे पर आज बड़ा फैसला आ सकता है. वाराणसी की जिला अदालत में आज एक बार फिर से सर्वे को लेकर सुनवाई होगी. जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि जिला अदालत आज कोई बड़ा आदेश दे सकती है. आज दोपहर दो बजे इस मामले […]

Advertisement
ज्ञानवापी मस्जिद केस: आज सर्वे पर बड़े फैसले की उम्मीद, जरूरत पड़ने पर खुद शामिल होंगे जज
  • May 11, 2022 9:19 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ज्ञानवापी मस्जिद केस:

लखनऊ।  ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे सर्वे पर आज बड़ा फैसला आ सकता है. वाराणसी की जिला अदालत में आज एक बार फिर से सर्वे को लेकर सुनवाई होगी. जिसमें उम्मीद जताई जा रही है कि जिला अदालत आज कोई बड़ा आदेश दे सकती है. आज दोपहर दो बजे इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी।

जज ने कही बड़ी बात

बता दें कि आज सर्वे को लेकर बड़ी फैसले की उम्मीद इसीलिए जगी है क्योंकि मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान जज ने कहा था कि जरूरत पड़ने पर वो खुद स्थल पर जाएंगे. जज की इस टिप्पणी पर दोनों पक्षों ने खुशी जताते हुए कहा कि अगर जज की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे होगा तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी।

कमिश्नर को लेकर हुई तीखी बहस

गौरतलब है कि इससे पहले कमिश्नर को बदलने को लेकर कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच खूब बहस हुई. जहां एक ओर हिंदू पक्ष ने दलील देते हुए कहा कि सर्वे का काम शुरू हो चुका है. इसीलिए अब कमिश्नर बदलने का सवाल ही नहीं उठता है. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष ने कहा कि अब फिर से दोबारा सर्वे का काम शुरू किया जाए. दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद अब सभी की नजरें वाराणसी जिला अदालत के फैसले पर टिकी है।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement