Advertisement

एनसीआर: हनीट्रैप मामले में ग्रेटर नोएडा होटल का मैनेजर गिरफ्तार, 15 लाख रुपये ठगने की फ़िराक में था

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित ओयो (Oyo) होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ओयो के मैनेजर ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये मांगे थे. इससे पहले भी थाना पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को जेल भेजा था। गौरतलब […]

Advertisement
एनसीआर: हनीट्रैप मामले में ग्रेटर नोएडा होटल का मैनेजर गिरफ्तार, 15 लाख रुपये ठगने की फ़िराक में था
  • May 9, 2022 9:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने ग्रेटर नोएडा स्थित ओयो (Oyo) होटल के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ओयो के मैनेजर ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी को हनीट्रैप में फंसाकर 15 लाख रुपये मांगे थे. इससे पहले भी थाना पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन आरोपियों को जेल भेजा था। गौरतलब है कि आरोपियों से पूछताछ और जांच में मैनेजर की भूमिका मिली है। आरोपी ने होटल रजिस्टर में भी एंट्री दर्ज नहीं की थी।

थाना प्रभारी के मुताबिक, बागपत निवासी आकाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी आकाश के होटल में आरोपी महिला और उसके साथियों ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी का अश्लील वीडियो रिकॉर्ड किया था। जिसके बाद आरोपी अधिकारी ब्लैकमेल कर रुपये ऐंठने लगे।

इस मामले में अहम बिंदु है कि पीड़ित अधिकारी के बार-बार रुपये देने में आनाकानी करने पर आरोपियों ने अधिकारियों को महिला से दुष्कर्म की फर्जी शिकायत कर दी थी। जिसके बाद इसकी जांच होने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब पुलिस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है। बता दें गिरोह का मास्टरमाइंड देवेंद्र चौधरी अभी भी फरार है।

य़ह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Tags

honey trap
Advertisement