Advertisement

चक्रवात ‘असानी’ ने पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटे भारी

नई दिल्ली, चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 10 मई को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है. 24 घंटों में ओडिशा के तट से टकरा सकता है […]

Advertisement
चक्रवात ‘असानी’ ने पकड़ी रफ्तार, इन राज्यों के लिए अगले 24 घंटे भारी
  • May 9, 2022 7:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ता जा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार यानी 10 मई को ‘असानी’ के उत्तर आंध्र-ओडिशा तटों से पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में पहुंचने की संभावना है.

24 घंटों में ओडिशा के तट से टकरा सकता है असानी

फिलहाल, 16-25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यह तूफान पश्चिम मध्य और उससे सटे दक्षिण बंगाल की खाड़ी के ऊपर उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है. चक्रवात असानी आने वाले 24 घंटों में आंध्रा प्रदेश और ओडिशा के तट के टकरा सकता है. इस दौरान बंगाल के साथ-साथ उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटों पर बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं चलने की भी संभावना है.

मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात असानी का असर पोर्ट ब्लेयर, विशाखापत्तनम और पुरी में देखने को मिल सकता है. चक्रवात असानी की वजह से ओडिशा, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की भी संभावनाएं हैं.

इन जिलों में अलर्ट जारी

चक्रवात असानी के दुष्परिणाम को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने की सलाह दी है. आईएमडी ने कहा, चक्रवात के 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के तटों से पश्चिम-मध्य और उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुँचने की संभावना है, इसलिए लोगों को घरों में रहने की ही सलाह दी जाती है.

इसके साथ ही, मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के हूघली, हावड़ा, कोलकाता, पश्चिम मिदनापुर जिलों के कुछ हिस्सों में गरज और मध्यम बारिश की संभावना जताई है. भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाला चक्रवाती तूफान विशाखापत्तनम से लगभग 550 किमी दक्षिण-पूर्व और पुरी से 680 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में केंद्रित था, ये तूफ़ान 10 मई तक आंध्र प्रदेश तथा ओडिशा के तटों से टकरा सकता है.

 

बिहार में बीपीएससी पेपर लीक, भोजपुर के परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों ने किया जमकर हंगामा, जांच कमेटी गठित

Advertisement