नई दिल्ली. देश भर में महंगाई की मार के बीच अब डीजल भी महंगा होगा. आज (गुरुवार) मध्यरात्रि से डीजल के दामों में 95 पैसे प्रति लीटर बढ़ोत्तरी होगी. तेल कंपनियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है. इससे अब राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 44.95 की जगह अब 45.90 रुपए में मिलेंगे. हालांकि, पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा.
पिछले दो हफ्तों के दौरान अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत बढ़ी है. 1 अक्टूबर को ब्रेंट क्रूड ऑयल की कीमत 46.69 डॉलर/बैरल थी, जो 9 अक्टूबर को बढ़कर 50.38 डॉलर/बैरल पहुंच गई. विशेषज्ञ के अनुसार पिछले दिनों पेट्रोल की खपत बढ़ी है, जिसकी वजह से कंपनियों को ज्यादा क्रूड आयात करना पड़ा है और उनकी लागत बढ़ी है.