Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • congress meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

congress meeting: कांग्रेस वर्किंग कमेटी की आज अहम बैठक, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली। राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. यह बैठक एआईसीसी मुख्यालय में होनी है. इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि यह पार्टी के चिंतन शिविर से पहले हो रही है. दो दिवसीय इस चिंतन शिविर का आयोजन 13-15 मई तक उदयपुर में […]

Advertisement
congress.png
  • May 9, 2022 10:44 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद आज कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होने जा रही है. यह बैठक एआईसीसी मुख्यालय में होनी है. इस बैठक की सबसे खास बात यह है कि यह पार्टी के चिंतन शिविर से पहले हो रही है. दो दिवसीय इस चिंतन शिविर का आयोजन 13-15 मई तक उदयपुर में किया जाएगा. आज होने वाली इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है. चिंतन शिविर के दौरान जो ड्राफ्ट पेश किए जाएंगे, उन्हें इस बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.

यह मुलाकात इसलिए भी खास है क्योंकि चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने बिहार से अपनी चुनावी यात्रा शुरू करने का ऐलान किया है. इससे पहले कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया था.

कांग्रेस कार्यसमिति की आज होने वाली बैठक में प्रशांत किशोर द्वारा सुझाए गए रोडमैप पर भी चर्चा हो सकती है. आपको बता दें कि उन्होंने पार्टी में बड़े बदलाव करने को लेकर अपने कुछ सुझाव दिए थे. यहां आपको यह भी बता दें कि इसके बाद होने वाले चिंतन शिविर में पार्टी पांच राज्यों में करारी हार का मंथन करने जा रही है. यहां से रणनीति भी तैयार की जाएगी.

यह भी पढ़े:

एलपीजी: आम लोगों का फिर बिगड़ा बजट, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 50 रूपये हुआ महंगा

Advertisement