Advertisement
  • होम
  • खेल
  • युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में तोड़ा इस गेंदबाज का रिकॉर्ड, ये उपलब्धि की दर्ज

युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में तोड़ा इस गेंदबाज का रिकॉर्ड, ये उपलब्धि की दर्ज

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के 15वें सीजन में लगातार अपनी टीम के लिए विकेट ले रहे हैं और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. चहल इस सीजन के लगभग हर मैच में अपनी टीम के लिए विकेट लेते रहे हैं और पंजाब के खिलाफ भी उनका लगातार […]

Advertisement
chahal.png
  • May 7, 2022 6:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल के 15वें सीजन में लगातार अपनी टीम के लिए विकेट ले रहे हैं और विपक्षी बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बने हुए हैं. चहल इस सीजन के लगभग हर मैच में अपनी टीम के लिए विकेट लेते रहे हैं और पंजाब के खिलाफ भी उनका लगातार प्रदर्शन अच्छा रहा है. उन्होंने इस मैच में भी अच्छी गेंदबाजी की और पंजाब के तीन अहम बल्लेबाजों के विकेट लिए.

चहल ने बनाया ये रिकार्ड

चहल ने पंजाब के खिलाफ मैच में अपने स्पेल के 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट लिए. उन्होंने पंजाब के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाज जानी बेयरस्टो, भानुका राजपक्षे और कप्तान मयंक अग्रवाल का विकेट चमकाया.इस मैच में उनका इकॉनमी रेट 7.00 रहा. इन तीन विकेटों की मदद से चहल आईपीएल 2022 में अब तक कुल 21 विकेट ले चुके हैं और अब वह आईपीएल के एक सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नंबर एक पर आ गए हैं. इससे पहले राजस्थान के लिए आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड साल 2019 में 20 विकेट लेने वाले श्रेयस गोपाल के नाम था.

आईपीएल के एक सीजन में राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज-

22 – युजवेंद्र चहल (2022)

20 – श्रेयस गोपाल (2019)

19 – शेन वार्न (2008)

15 – प्रवीण तांबे (2014)

14 – शेन वार्न (2009)

युजवेंद्र चहल ने इस सीजन में अब तक 11 मैचों में 22 विकेट लिए हैं. वहीं इस सीजन में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 40 रन देकर 5 विकेट रहा है. इस सीजन में उनका अब तक का इकॉनमी रेट 7.16 रहा है.

Advertisement