Advertisement

उत्तराखंड: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड: देहरादून।  उत्तराखंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम से पहले केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट खुलने के वक्त 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे। मुख्यमंत्री धामी ने […]

Advertisement
उत्तराखंड: वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले केदारनाथ धाम के कपाट, सीएम धामी ने की पूजा-अर्चना
  • May 6, 2022 8:35 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तराखंड:

देहरादून।  उत्तराखंड में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा केदारनाथ के कपाट खुल गए. इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे. इस कार्यक्रम से पहले केदारनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया. कपाट खुलने के वक्त 10 हजार से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर परिसर में मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने की पूजा

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पत्नी के साथ केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. बता दें कि बाबा केदार के धाम 6 महीने बाद खुले है और 2020 में कोरोना महामारी फैलने के बाद से पहली बार भक्तों को बाबा के दर्शन की इजाजत मिली है।

गौरीकुंड से जाने की मिली अनुमति

गुरुवार सुबह गौरीकुंड से हजारों की संख्या में भक्त केदारनाथ धाम की तरफ बढ़े और करीब 21 किलोमीटर की दूरी को पूरा करने का बाद धाम पर पहुंचे. ये यात्रा सुबह 6 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे पूरी हुई. इस दौरान क्षमता से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचने से मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसकी वजह से हजारों श्रद्धालुओं को गौरीकुंड पर रोक दिया गया. लेकिन आज सुबह सभी भक्तों को केदारनाथ जाने की अनुमति मिल गई।

यह भी पढ़ें:

Delhi-NCR में बढ़े कोरोना के केस, अध्यापक-छात्र सब कोरोना की चपेट में, कहीं ये चौथी लहर का संकेत तो नहीं

IPL 2022 Playoff Matches: ईडन गार्डन्स में हो सकते हैं आईपीएल 2022 के प्लेऑफ मुकाबले, अहमदाबाद में होगा फाइनल

Advertisement