जम्मू-कश्मीर: नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बाड़ के पास स्थित सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद बीएसएफ ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर बीएसएफ ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें सुरंग का लिंक पाकिस्तान के आतंकवादियों से बताया है। […]
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के सांबा इलाके में बाड़ के पास स्थित सामान्य क्षेत्र में एक संदिग्ध सुरंग मिलने से अफरा तफरी मच गई. जिसके बाद बीएसएफ ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी है. इसको लेकर बीएसएफ ने एक बयान भी जारी किया है. जिसमें सुरंग का लिंक पाकिस्तान के आतंकवादियों से बताया है।
बीएसएफ ने बताया कि उसने जम्मू में 4 मई को सांबा क्षेत्र के बीओपी चक फकीरा में एक सीमा पार सुरंग का पता लगाया है. इस सुरंग अभी हाल ही में खोदा गया है और ये पाकिस्तान की ओर से लगभग 150 मीटर लंबी हो सकती है।
सुंरग पता लगाने के बाद बीएसएफ ने जानकारी दी कि जम्मू में कुछ वक्त बाद होने वाली अमरनाथ जी यात्रा को बाधित करने के लिए पड़ोसी देश पाकिस्तान के आतंकवादियों ने साजिश रची थी. बीएसएफ उनके मंसूबों को विफल कर दिया।
बता दें कि इस इस सुरंग से 21 रेत के बोरे बरामद किए गए है. जिनका इस्तेमाल सुरंग के निकलने वाले रास्ते को मजबूत करने के लिए किया गया था. बीएसएफ ने बताया कि ये पिछले 1.5 वर्षो में खोजी गई 5वीं सुरंग है।