कोरोना अपडेट: नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एक साल से अधिक वक्त से वायरस से बचने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बाद भी इस समय देश प्रतिदिन 3 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे है पिछले 24 घंटों की बात करें […]
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. एक साल से अधिक वक्त से वायरस से बचने के लिए चलाए जा रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम के बाद भी इस समय देश प्रतिदिन 3 हजार से अधिक कोरोना केस सामने आ रहे है पिछले 24 घंटों की बात करें तो भारत में 3,275 नए कोविड मामले सामने आए है और 55 लोगों की मौत दर्ज की गई है. इसके साथ ही 3,010 लोगों की रिकवरी हुई है।
बता दें कि पूरे कोरोना मामलों में 82 फीसदी केस सिर्फ पांच राज्यों में दर्ज किए गए है. जिसमें देश की राजधानी दिल्ली में 1,354, हरियाणा में 571, उत्तर प्रदेश में 198, महाराष्ट्र 188 और करेल में 386 केस रिपोर्ट किए गए है. कुल मामलों की बात करे तो देश में अब तक 4,30,91,393 कोरोना केस सामने आ चुके है और इस वक्त देश में 19,719 सक्रिय कोरोना मामले है।
देश में पिछले 24 घंटे में 13,98,710 कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई है. इसके साथ ही अब तक कुल 1,89,63,30,362 कोरोना डोज लगाई जा चुकी है।
देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,354 नए मामले सामने आए है और एक मौत दर्ज की गई है. वहीं 1,486 मरीज़ ठीक हुए है. इस वक्त दिल्ली में 5,853 सक्रिय कोरोना मामले है।