Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जोधपुर के बाद अब राजस्थान के नागौर में ईद के दौरान बवाल, पथराव

जोधपुर के बाद अब राजस्थान के नागौर में ईद के दौरान बवाल, पथराव

जयपुर, राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आ गई. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए. मामला कहासुनी से शुरू हुआ था लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि […]

Advertisement
Rajasthan Nagore Violence
  • May 3, 2022 6:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

जयपुर, राजस्थान के जोधपुर में ईद के दिन हुई हिंसा का मामला अभी थमा भी नहीं था कि अब प्रदेश के नागौर से बवाल की खबर आ गई. नागौर में ईद मनाने को लेकर कहासुनी के बाद दो पक्ष आपस में भीड़ गए. मामला कहासुनी से शुरू हुआ था लेकिन विवाद इतना बढ़ गया कि एक ही समुदाय के दो गुट आपस में ही भिड़ गए.

जानकारी के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ है. राजस्थान के नागौर में ईद मनाने के दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद छिड़ गया, और दोनों पक्ष के लोगों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग उग्र हो गए और एक दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया.

बताया जा रहा है कि घटना नागौर शहर के किदवई कॉलोनी की है. घटना की सूचना पाकर नागौर शहर के कोतवाली थाने की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई है और मोर्चा संभाला है, फिलहाल, पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत करवाया है.

 

जोधपुर हिंसा: झंडा लगाने को लेकर दो पक्षों में पत्थरबाजी, 3 पुलिसकर्मी घायल

Advertisement