Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना के शो में हुई ज़बरदस्त लड़ाई, पायल ने शिवम शर्मा पर थूका!

कंगना के शो में हुई ज़बरदस्त लड़ाई, पायल ने शिवम शर्मा पर थूका!

नई दिल्ली: कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा हैं। इस शो में रोज कोई न कोई बखेड़ा देखने को मिल जाता है। जीत को लेकर जेल के कैदियो के बीच घमासान लड़ाई देखने को ​मिल रही है। तो दूसरी तरफ शो में कैदी एक के बाद एक चौंकाने वाले […]

Advertisement
payal_shivam_sharma_
  • May 3, 2022 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप शुरुआत से ही सुर्खियों में रहा हैं। इस शो में रोज कोई न कोई बखेड़ा देखने को मिल जाता है। जीत को लेकर जेल के कैदियो के बीच घमासान लड़ाई देखने को ​मिल रही है। तो दूसरी तरफ शो में कैदी एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासे करते दिखाई दे रहे हैं। इसी बीच हाल ही में शो के एक एपिसोड में ​ पायल रोहतगी और शिवम शर्मा के बीच जमकर लड़ाई हुई. इस झगड़े में दोनों कैदी ने जमकर बवाल काटा और शो की हदें पार करने की कोशिश हुई.

कंगना के ‘लॉक अप’ शो का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें शिवम शर्मा और पायल रोहतगी के बीच जमकर लड़ाई हो रही है। वीडियो में साफ दिख रह है कि दोनों एक दूसरे के सामने खड़े हो कर बहस कर रहे है व चीखते हुए दिख रहे हैं। इसी बीच जब पायल ने शिवम से दूर जाने को कहा। इस पर शिवम ने कहा कि पायल ने उन पर थूका है। देखते-देखते दोनों का झगड़ा इतना बढ़ गया कि बाकी कैदी ये देखकर हैरान रह गए। शिवम पूरे वक्त ये बताने की कोशिश करते रहे कि पायल किस तरह उन्हें लगातार टॉर्चर करती हैं।

वीडियों में आप सुन सकते हैं कि शिवम शर्मा ने कहा है कि, ‘आपका फ्यूचर इस लॉकअप में खत्म है। आपने मुझ पर थूका फेंका, अब मैं आपको बताऊंगा कि मैं क्या करूंगा।’ इसके बाद भड़के शिवम ने प्लेटें और ग्लास तोड़ना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्साए शिवम ने कहा, ‘हमसे जो टकराएगा, मिट्टी में मिल जाएगा।’ वहीं घर के बाकी कैदी प्रिंस, अंजली और फारुकी शिवम की इस लड़ाई पर मज़े लेते दिखे। इस पर पायल ने आजमा से पूछा- क्या तुम्हें इसमें मजा आ रहा है? जिसके बाद आज़मा कहती हैं, ‘ये सब काफी फनी है।’ ये सब सुनकर पायल को काफी बुरा लगता है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां


Advertisement