आसमान से बरस रही आग, इन शहरों में तापमान ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड

नई दिल्ली: देशभर में गर्मी से लोग परेशान हैं। जो तपन आमतौर पर मई और जून में देखने को मिलती थी वह झुलसाने वाली गर्मी अप्रैल में ही लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गर्मी के साथ-साथ बिजली संकट ने लोगों की मुश्किलों में खासा इजाफा कर डाला है। कई राज्यों में भीषण गर्मी […]

Advertisement
आसमान से बरस रही आग, इन शहरों में तापमान ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड

Girish Chandra

  • May 1, 2022 2:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: देशभर में गर्मी से लोग परेशान हैं। जो तपन आमतौर पर मई और जून में देखने को मिलती थी वह झुलसाने वाली गर्मी अप्रैल में ही लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। गर्मी के साथ-साथ बिजली संकट ने लोगों की मुश्किलों में खासा इजाफा कर डाला है। कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में बीते दिन तापमान 43 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया। भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में 72 सालों में दूसरी बार सबसे गर्म अप्रैल का महीना रहा है। इससे पहले साल 2010 में शहर में अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

अप्रैल महीने के आखिरी दिन भी भारत में लू का कहर देखने को मिला। कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है। कई राज्यों में कोयले की कमी के कारण बिजली की कटौती की जा रही है और लोगों को बड़ी परेशानी हो रही है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को सबसे गर्म शहरों की एक लिस्ट जारी की इसमें दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्य प्रदेश और झारखंड के कुछ शहर शामिल है।

बच्चों और बुजुर्गों को लू से बचने की सलाह

मौसम विभाग ने कहा कि लू प्रभावित क्षेत्रों में संवेदनशील लोगों जैसे बच्चों बुजुर्गों और पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों के लिए स्वास्थ्य संबधी मुश्किलें बढ़ सकती है. इसलिए क्षेत्रों के लोगों को गर्मी के संपर्क से बचना चाहिए। हल्के रंग की सूती कपड़े और छोटी छतरी आदि से सर का बचाव करना चाहिए।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement