Advertisement

नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन, कई ग्रैमी अवार्ड से थी सम्मानित

नाओमी जुड: नई दिल्ली।  हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी जुड की बेटी और अभिनेत्री एशले जुड ने दी है. शनिवार को जारी बयान में एशले ने कहा कि मानसिक बीमारी की वजह से हम बहनों ने अपनी मां को खो दिया है. […]

Advertisement
नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन, कई ग्रैमी अवार्ड से थी सम्मानित
  • May 1, 2022 9:30 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नाओमी जुड:

नई दिल्ली।  हॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन हो गया है. इसकी जानकारी जुड की बेटी और अभिनेत्री एशले जुड ने दी है. शनिवार को जारी बयान में एशले ने कहा कि मानसिक बीमारी की वजह से हम बहनों ने अपनी मां को खो दिया है. उन्होंने आगे कहा कि हम सब गहरे दुख में है और बिखर गए है।

5 बार जीता ग्रैमी अवार्ड

बता दें कि नाओमी जुड हॉलीवुड की उन हस्तियों में से थी जिन्होने कई बार ग्रैमी अवार्ड का खिताब अपने नाम किया है. नाओमी 5 ग्रैमी अवार्ड अपने नाम कर चुकी थी. बताया जा रहा है कि 1980 और 1990 के दशक में नाओमी के कई सोलो गानों की सीरीज जारी हुई थी. इसके बाद साल 1994 में उनके 12 गानों का एक एलबम भी जारी हुआ था।

नाओमी की हिट फिल्में

अभिनेत्री नाओमी जुड ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी है. जिनमें 1984 में मामा हीज क्रेजी, 1984 में व्हाई नॉट मी, 1985 में गर्ल्स नाइट आउट, 1986 में द रिदम ऑफ द रेन, 1988 में टर्न इट लूज, 1990 में लव कैन बिल्ड ए ब्रिज शामिल है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement