पटियाला हिंसा: बड़े पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, आईजी, एसएसपी और एसपी हटाये गए

पटियाला हिंसा: चंडीगढ़।  शिवसेना बाल ठाकरे और सिख युवकों के बीच कल पटियाला में हुई हिंसा को लेकर आज पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सख्त फैसला लिया है.  सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिराते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव […]

Advertisement
पटियाला हिंसा: बड़े पुलिस अधिकारियों पर गिरी गाज, आईजी, एसएसपी और एसपी हटाये गए

Vaibhav Mishra

  • April 30, 2022 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पटियाला हिंसा:

चंडीगढ़।  शिवसेना बाल ठाकरे और सिख युवकों के बीच कल पटियाला में हुई हिंसा को लेकर आज पंजाब की भगवंत मान सरकार ने सख्त फैसला लिया है.  सरकार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों पर गाज गिराते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) पटियाला रेंज, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पटियाला और पुलिस अधीक्षक (एसपी) को तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर कर दिया है।

इनकी हुई नियुक्ति

पंजाब सरकार ने मुखविंदर सिंह चिन्ना को नया आईजी (पटियाला), दीपक पारिक को नया एसएसपी (पटियाला) और वज़ीर सिंह को पटियाला का नया एसपी नियुक्त किया है।

ऐसे हुई हिंसा

बता दें कि  पंजाब के पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर दो अलग-अलग धर्मों के संगठन पुलिस से भिड़ गए. जानकारी के अनुसार दोनों संगठन फाउंटेन चौक की ओर जुलूस निकालने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोका तो उनका पुलिस से विवाद हो गया. दोनों अलग-अलग धर्मों के संगठनों की पुलिस के साथ हुई झड़प में तीन-चार जवान भी घायल हुए हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक संगठन ने पुलिस पर पथराव किया, जबकि दूसरे ने पुलिस पर तलवार से हमला किया. दोनों संगठन फव्वारा चौक की ओर जुलूस लेकर जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि दोनों के पास अनुमति नहीं थी।

प्रशासन ने लगाया कर्फ्यू

तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक जिले में कर्फ्यू लगाने के आदेश दिए हैं. ताजा मिली जानकारी के अनुसार अफवाह से बचने के लिए पटियाला में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement