Advertisement

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स की 6वीं जीत, पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराया

LSG vs PBKS: मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 42वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएसन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में पंजाब के कप्तान मंयक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद लखनऊ […]

Advertisement
LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स की 6वीं जीत, पंजाब किंग्स को 20 रनों से हराया
  • April 30, 2022 9:18 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

LSG vs PBKS:

मुंबई।  इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का 42वें मुकाबलें में लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स को 20 रनों से हरा दिया. पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एशोसिएसन स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबलें में पंजाब के कप्तान मंयक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाए. जिसके जवाब में पंजाब 133 रन ही बना सकी।

लखनऊ ने बनाए 153 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम शुरूआत अच्छी नहीं रही. कप्तान केएल राहुल सिर्फ 6 रन बनाकर रबाडा को अपना विकेट थमा बैठे. दीपक हुड्डा और डीकॉक ने लखनऊ की पारी को आगे बढ़ाया. डीकॉक ने 37 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 46 रन बनाए. वहीं दीपक हुड्डा ने 28 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके की मदद से 34 रन बनाए. इसके बाद लखनऊ का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाए।

लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोरकार्ड

क्विंटन डीकॉक- 46 रन
केएल राहुल- 6 रन
दीपक हुड्डा- 34 रन
क्रुणाल पांड्या- 7 रन
मार्कस स्टोइनिस- 1 रन
आयुष बदोनी- 4 रन
जेसन होल्डर- 11 रन
चमीरा- 17 रन
मोहसीन खान- 13 रन
आवोश खान- 2 रन

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी

अर्शदीप सिंह, ओवर-4, रन- 23, विकेट-0
संदीप शर्मा, ओवर-4, रन- 18, विकेट- 1
कगिसो रबाडा, ओवर-4, रन- 38, विकेट- 4
ऋषि धवन, ओवर-2, रन- 13, विकेट- 0
लिविंगस्टोन, ओवर- 2, रन- 23, विकेट- 0
राहुल चाहर, ओवर- 4, रन- 30, विकेट- 2

133 रन ही बना सकी पंजाब किंग्स

लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से मिले 154 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम शुरूआत ज्यादा अच्छी नहीं रही. कप्तान मयंक अग्रवाल 17 गेंदो पर 2 छक्के और 2 चौके की मदद से 25 रन बनाकर चमीरा की गेंद पर केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए. पंजाब को दूसरा झटका शिखर धवन के रूप में लगा. धवन 5 रन के निजी स्कोर पर रवि विश्नोई को अपना विकेट थमा बैठे. इसके बाद जॉनी बेरिस्टो और ऋषि धवन ने पंजाब की पारी को थोड़ा संभाला लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. बेरिस्टो ने 28 गेंदो पर 5 चौके की मदद से 32 रन बनाए. वहीं ऋषि धवन ने 22 गेंदों पर 1 छक्के और 3 चौके की मदद से 21 रन की नाबाद पारी खेली और पंजाब निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन ही बना सकी।

पंजाब किंग्स का स्कोरकार्ड

मयंक अग्रवाल- 25 रन
शिखर धवन- 5 रन
जॉनी बेरिस्टो- 32 रन
भानुका राजपक्षे- 9 रन
लियाम लिविंगस्टोन- 18 रन
जितेश शर्मा- 2 रन
ऋषि धवन- 21 रन
कगिसो रबाडा- 2 रन
राहुल चाहर- 4 रन
अर्शदीप सिंह- 0 रन

लखनऊ सुपर जायंट्स की गेंदबाजी

मोहसिन खान, ओवर- 4, रन- 24 रन, विकेट- 3
चमीरा, ओवर- 4, रन- 17, विकेट- 2
जेशन होल्डर, ओवर- 1, रन- 8, विकेट- 0
आवेश खान, ओवर- 3, रन- 26, विकेट- 0
रवि विश्नोई, ओवर- 4, रन 41, विकेट- 1
क्रुणाल पांड्या, ओवर- 4, रन- 11, विकेट- 2

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement