Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- शीशे में आ चुकी है दरार

आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- शीशे में आ चुकी है दरार

लखनऊ, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में हिन्दू संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सपा नेता आजम खान के घर रामपुर पहुंचा और उनके परिवार से मुलाकत कर उन्हें ईद के तोहफे दिए. इसके बाद संतों ने आजम खान के परिवार के साथ बैठकर उनके घर पर इफ्तार किया, इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने […]

Advertisement
आजम खान के घर पहुंचे आचार्य प्रमोद कृष्णम, बोले- शीशे में आ चुकी है दरार
  • April 29, 2022 10:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम के नेतृत्व में हिन्दू संतों का एक प्रतिनिधिमंडल सपा नेता आजम खान के घर रामपुर पहुंचा और उनके परिवार से मुलाकत कर उन्हें ईद के तोहफे दिए. इसके बाद संतों ने आजम खान के परिवार के साथ बैठकर उनके घर पर इफ्तार किया, इस दौरान आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जेल में सपा नेता आजम खान के साथ बहुत ज्यादती हो रही है, वो तक़रीब दो सालों से जेल में हैं. उनसे देश की कई इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पूछताछ की है, जेल में उनके साथ बिल्कुल भी अच्छा बर्ताव नहीं किया जा रहा है.

शीशे में आ गई है दरार-प्रमोद कृष्णम

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि मैं कुछ भी ज्यादा नहीं बोलना चाहता. आजम खान जब जेल से बाहर आएंगे तो बहुत बड़े-बड़े खुलासे होने वाले हैं. समाजवादी पार्टी और आजम खान के बीच नाराजगी पर उन्होंने कहा कि अब शीशे में दरार आ गई है. उन्होंने आगे कहा कि आजम खान को जेल में ठीक से इलाज भी नहीं मिल पा रहा है. उनके दांत में दर्द है लेकिन उसका जेल में सही इलाज नहीं हो पा रहा है, वो बहुत तकलीफ में हैं.

ईद के बाद होगा फैसला- शिवपाल यादव

शिवपाल यादव ने आजम खान से मुलाक़ात पर कहा कि छोटे-छोटे केस में आजम खान को परेशान किया जा रहा है. शिवपाल यादव ने कहा कि आजम के जेल से आने के बाद वे एक नए मोर्चे का फैसला लेंगे. आजम खान के नए मोर्चे पर उन्होंने बताया कि आजम के जेल से बाहर आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा और मैं आजम खान के साथ हूं. साथ ही साथ शिवपाल यादव ने बताया कि जो भी निर्णय होगा वो पार्टी के नेताओं के साथ ईद के बाद बैठक में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि नेताजी की अगुवाई में आजम खान की मदद होनी चाहिए थी, लेकिन इसमें नेता जी की भी गलती है. उन्होंने इस दिशा में कुछ नहीं किया.

शिवपाल यादव ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की.

 

पटियाला जुलूस विवाद: पटियाला में जुलूस निकालने को लेकर आपस में भिड़े दो गुट, SHO समेत कई पुलिसवाले घायल

Advertisement