Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • दिल्ली: ढ़ाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े कोरोना मरीज़, लगेगा लॉकडाउन?

दिल्ली: ढ़ाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े कोरोना मरीज़, लगेगा लॉकडाउन?

नई दिल्ली: कुछ समय की राहत के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली कोरोना से एक बार फिर से सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रही है. आंकड़े बताते हैं कि बीते ढ़ाई हफ्ते में ही दिल्ली में कोरोना के 9 गुना मरीज़ […]

Advertisement
दिल्ली: ढ़ाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े कोरोना मरीज़, लगेगा लॉकडाउन?
  • April 29, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: कुछ समय की राहत के बाद देश में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. राजधानी दिल्ली कोरोना से एक बार फिर से सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई दे रही है. आंकड़े बताते हैं कि बीते ढ़ाई हफ्ते में ही दिल्ली में कोरोना के 9 गुना मरीज़ बढ़ गए हैं. सिर्फ 15 दिन में ही 14 मरीज़ इस संक्रमण से अपनी जान भी गँवा चुके है.

दिल्ली में कोरोना का कहर

देश ने कुछ दिन पहले ही कोरोना से राहत की सांस ली थी. लेकिन एक बार फिर देश इस संक्रमण की चपेट में आता नज़र आ रहा है. देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं. ऐसे में अगर कोई राज्य सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है तो वह है राजधानी दिल्ली. लगातार बढ़ते कोरोना मरीज़ के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज और बूस्टर डोज के बीच गैप को भी कम कर दिया है अब ये 9 महीने से घटाकर 6 महीने कर दिया गया है. बात दिल्ली की करें तो यहाँ हालत अब सामान्य नहीं है. बीते 15 दिनों में कोरोना ने राज्य के 14 लोगों को अपना शिकार बनाया है. वहीं पोज़िटिविटी रेट भी परेशान कर रहा है बीते दो हफ़्तों से दिल्ली में कोरोना पॉजिटीविटी रेट भी 6 के आस-पास बना हुआ है.

ढ़ाई हफ्ते में 9 गुना बढ़े कोरोना मरीज़

राजधानी दिल्ली में लगातार बने कोरोना के कोहराम ने अब परेशान करना शुरू कर दिया है. जहाँ एक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल दिल्ली में सामान्य हालात का आश्वाशन दे रहे हैं. वहीं, बढ़ते मरीज़ ने एक बार फिर से दिल्ली की जनता को चेताया है कि ये वायरस अभी तक गया नहीं. बता दें कि दिल्ली में कोरोना के बिगड़ते हालात को देखते हुए ही DDMA पहले ही मास्क लगाने पर जोर दे रही है. मास्क न पहनने पर 500 रुपए जुर्माना भी तय किया जा चुका है. बढ़ते कोरोना मामलों के चलते ही अब दिल्ली के कोविड अस्पतालों में एक बार फिर से मरीज़ों की संख्या बढ़ने लगी है और अब दिल्ली में बीते दो हफ्ते की तुलना में कोरोना मरीज़ 9 गुना बढ़ चुके हैं.

दिल्ली में लगेगा लॉकडाउन

जब दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है तो ऐसे में स्वाभविक से बात यही कि आप सोच रहे होंगे कि जल्द लॉकडाउन लग सकता है. इसके जवाब में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि राजधानी की स्थिति अभी गंभीर नहीं है जिसके पीछे वैक्सीनेशन और नैचुरल इम्युनिटी को बताया गया है. वहीं अस्पतालों में भी मरीज़ों को भर्ती नहीं करना पड़ रहा है तो दिल्ली में अभी लॉकडाउन की नौबत नहीं है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement