Advertisement
  • होम
  • खेल
  • विराट कोहली-रोहित शर्मा के फ्लॉप फॉम को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात!

विराट कोहली-रोहित शर्मा के फ्लॉप फॉम को लेकर सौरव गांगुली ने कही बड़ी बात!

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार सौरव गांगुली ने पूर्व और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईपीएल में फ्लॉप फॉर्म में रहने को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस सीज़न कोहली के दिमाग में क्या चल […]

Advertisement
virat kohli
  • April 29, 2022 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सौरव गांगुली इन दिनों एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार सौरव गांगुली ने पूर्व और वर्तमान भारतीय कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की आईपीएल में फ्लॉप फॉर्म में रहने को लेकर टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि इस सीज़न कोहली के दिमाग में क्या चल रहा है इसका अंदाजा तो नहीं है लेकिन वे जल्द ही वापसी करने वाले हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर टिप्पणी करते हुई गांगुली बोले कि रोहित भी जल्द ही वापसी करने वाले हैं.

विराट के दिमाग में क्या चल रहा है मुझे नहीं पता: सौरव गांगुली

आईपीएल का सीज़न-15 भारतीय पूर्व और वर्तमान कप्तान (विराट कोहली-रोहित शर्मा) दोनों के लिए ही निराशजनक रहा, ऐसे में फैन्स भी बेहद हताहत नज़र आ रहे हैं. जहाँ, एक और भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली कई पारियों में अपना खाता भी नहीं खोल पा रहे हैं. दूसरी और रोहित शर्मा भी अपने बल्ले से कोई संतोषजनक इनिंग्स नहीं खेल पाए हैं. इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दोनों खिलाडियों के फॉम को लेकर चुप्पी तोड़ी है, वे दोनों ही खिलाडियों के इस तरह के निराशजनक प्रदर्शन से चिंतित हैं. उनका कहना है कि इस वक़्त विराट के दिमाग में क्या चल रहा है इसका अंदाज़ा लगाना मुश्किल है लेकिन वे जल्द वापसी करेंगे दूसरी और वे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी आश्वाशन देते हुए ही नज़र आए की रोहित भी जल्द अपने फॉम में लौटने वाले हैं.

विराट और रोहित का रहा 20 से भी कम का औसत

सीज़न-15 में रोहित और विराट कोहली दोनों ही फ्लॉप नज़र आ रहे हैं. विराट कोहली की ही बात करें तो उन्होंने इस सीज़न में आर सी बी के लिए अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें केवल 128 रन बनाए हैं. इस तरह से विराट का एवरेज केवल 16 का है. वहीं बात रोहित शर्मा की करें तो उन्होंने मुंबई के लिए खेलते हुए निराशजनक प्रदर्शन किया है. अब तक खेले 8 मैचों में 19.13 की एवरेज से केवल 158 रन बनाए हैं. ऐसे में ये दोनों ही टीमों के लिए ये चिंता का विषय है.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement