Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 2022: पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 4 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, चहल और कुलदीप में टक्कर

IPL 2022: पर्पल कैप की लिस्ट में टॉप 4 भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा, चहल और कुलदीप में टक्कर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक के मैचों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. इस सीजन में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं जबकि पहली बार खेलने वाली दो टीमें शीर्ष चार में बनी हुई हैं. इस सीजन […]

Advertisement
yuzvendra.png
  • April 29, 2022 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब तक के मैचों में बल्ले और गेंद का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. इस सीजन में आईपीएल इतिहास की दो सबसे सफल टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं जबकि पहली बार खेलने वाली दो टीमें शीर्ष चार में बनी हुई हैं. इस सीजन में अब तक के मैचों की बात करें तो कुछ टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं तो कुछ 68 की तरह कम स्कोर पर आउट हुई हैं. इसलिए हर बार की तरह इस बार भी गेंदबाजों के बीच पर्पल कैप को लेकर मुकाबला है. फिलहाल इस लिस्ट में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा है.

युजवेंद्र चहल इस समय इस सूची पहले नंबर है. उन्होंने 8 मैचों में अपने विकेटों की संख्या 18 कर ली है. दिल्ली के स्पिन गेंदबाज कुलदीप ने एक बार फिर दूसरे नंबर पर जगह बनाई है. उन्होंने कोलकाता के खिलाफ मैच में 4 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 17 कर ली है. युवा गेंदबाज उमरान मलिक पहली बार तीसरे नंबर पर पहुंचे हैं. उन्होंने गुजरात के खिलाफ मैच में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी.

अब उनके खाते में 8 मैचों में 15 विकेट हैं. इसी टीम के गेंदबाज टी नटराजन चौथे नंबर पर खिसक गए हैं. उनके खाते में 15 विकेट भी हैं. चेन्नई के गेंदबाज ड्वेन ब्रावो 5वें नंबर पर खिसक गए हैं.अब उनके नाम 8 मैचों में 14 विकेट हैं. छठे नंबर पर कोलकाता के गेंदबाज उमेश यादव ने जगह बनाई है. उन्होंने दिल्ली के खिलाफ मैच में 3 विकेट लेकर अपने विकेटों की संख्या 14 कर ली है.

सातवें नंबर पर गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी हैं. उन्होंने 8 मैचों में 13 विकेट लिए हैं. आरसीबी के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा 8वें नंबर पर खिसक गए हैं. उनके खाते में 9 मैचों में 13 विकेट हैं. खलील अहमद और अवेश खान क्रमश: 9वें और 10वें स्थान पर हैं. दोनों के खाते में 11-11 विकेट हैं.

वहीं पिछले सीजन के पर्पल कैप धारक हर्षल पटेल 14 वें नंबर पर खिसक गए हैं. उम्मीद है कि आने वाले कुछ मैचों में वह अपने प्रदर्शन में सुधार करके सूची में आएंगे. उनके खाते में 8 मैचों में 10 विकेट हैं.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement