Advertisement

अखिलेश यादव पर फिर मायावती का पलटवार, कहा- बचकानी हरकत से गई कुर्सी

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ समय पहले बीएसपी प्रमुख को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि वे मायावती को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है. इस पर अब बीएसपी प्रमुख ने एकबार फिर जोरदार पलटवार किया है. मायवती ने अंजवादी पार्टी के अध्यक्ष को आईना दिखाते हुए तंज कसा है […]

Advertisement
अखिलेश यादव पर फिर मायावती का पलटवार, कहा- बचकानी हरकत से गई कुर्सी
  • April 29, 2022 1:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ समय पहले बीएसपी प्रमुख को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा कि वे मायावती को प्रधानमंत्री बनाना चाहते है. इस पर अब बीएसपी प्रमुख ने एकबार फिर जोरदार पलटवार किया है. मायवती ने अंजवादी पार्टी के अध्यक्ष को आईना दिखाते हुए तंज कसा है कि जो खुद सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सका वह दूसरे को पीएम क्या बनाएगा। बीएसपी प्रमुख ने एक बार फिर ‘बचकाना’ बयान ना देने की नसीहत दी है।

बहुजन समाजवादी पार्टी की मुख्या ने ट्वीट किया- ”सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबंधन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं?”

एक दूर ट्वीट में उन्होंने लिखा कि-

”इसके साथ ही, जो पिछले हुए लोकसभा आमचुनाव में, बीएसपी से गठबंधन करके भी, यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बीएसपी की मुखिया को कैसे पीएम बना पाएंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बंद करना चाहिए।”

सपा का सीएम बनने का सपना नहीं होगा पूरा- मायावती

कल लखनऊ में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मायावती ने कहा कि वे राष्ट्रपति नहीं बनना चाहती क्योंकि वे ऐशो -आराम की जिंदगी नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि- मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।

यह भी पढ़ें :

झज्जर: फैक्ट्री में अमोनियम गैस का रिसाव, जान बचाकर भागे कर्मचारी

प्रयागराज में भाजपा नेता के भाई की गोली मार की हत्या

Advertisement