Advertisement

पाकिस्तान ने पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर उठाए सवाल, अब विदेश मंत्रालय ने दिया ये करारा जवाब

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पाकिस्तान द्वारा उठाए गए सवाल पर भारत के विदेश मंत्रालय ने आज करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का […]

Advertisement
पाकिस्तान ने पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर उठाए सवाल, अब विदेश मंत्रालय ने दिया ये करारा जवाब
  • April 28, 2022 7:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर पाकिस्तान द्वारा उठाए गए सवाल पर भारत के विदेश मंत्रालय ने आज करारा जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

 

आतंकवाद के बीच नहीं हो सकती बातचीत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक सवाल के जवाब में कहा कि भारत का रूख बहुत साफ है. एक ऐसे माहौल में ही दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है, जिसमें आतंकवाद न हो. उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी जायज मांग है और इस पर अभी कोई बदलाव नहीं है।

 

चीन के लिए पर्यटक वीजा नहीं

अरिंदम बागची ने कोरोना से जुड़े एक सवाल में कहा कि हम चीन के शंघाई जैसे शहरों में कोविड स्थिति से अवगत हैं. चीन के लिए पर्यटक वीजा को फिर से शुरू करने का ये सही समय नहीं है।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने अभी हाल ही में कश्मीर का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने क्वार पनबिजली परियोजना की आधारशिला रखी थी. जिसपर पड़ोसी देश पाकिस्तान की तरफ से आपत्ति जताई गई थी।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement