Advertisement

जहांगीरपुरी हिंसा: दो आरोपी और गिरफ्तार, शोभायात्रा पर कांच की बोतलें फेंकने का है आरोप

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा ताल्लुक मुख्य आरोपी अंसार से है। […]

Advertisement
जहांगीरपुरी हिंसा: दो आरोपी और गिरफ्तार, शोभायात्रा पर कांच की बोतलें फेंकने का है आरोप
  • April 28, 2022 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार यह दोनों शख्स रिश्ते में भाई हैं और इनका सीधा ताल्लुक मुख्य आरोपी अंसार से है।

जफर और बाबू हुए गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों का नाम जफर और बाबुद्दीन है. इन दोनों पर हिंसा वाले दिन शोभायात्रा में शामिल लोगों पर कांच की बोतलों से हमला करने का आरोप है, साथ यह तलवार भी लहराते दिखाई दिए थे. पुलिस के मुताबिक हिंसा में इन दोनों का काफी रोल था. दोनों भाइयों की अंसार से अच्छी जान-पहचान थी. वे लगातार संपर्क में रहते थे. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से बेहद गंभीरता से पूछताछ करने में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी

वहीं इस पूरे हिंसा मामले में पुलिस ने अब 28 बालिग़ को गिरफ्तार किया है. तो वही तीन नाबालिग को भी बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास इन 28 बालिग आरोपी में से 9 आरोपी है जिनसे वो पूछताछ कर और अन्य आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।

हनुमान जयंती के दिन हुई थी हिंसा

जहांगीरपुरी हिंसा में मुख्य आरोपी बनाए गए आंसर की सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई थी. किसी तस्वीर में अंसार के हाथ में नोटों की गड्डी है, तो दूसरी तस्वीर में उसने सोने की चेन और हाथों में सोने की अंगूठियां पहन रखी है. पुलिस के मुताबिक दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल को हनुमान जयंती जुलूस के दौरान दो समूह के बीच झड़प के बाद पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां

Advertisement