नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेरी के पास कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को आग लग गई। आग की कई फीट ऊंची लपटें देखी गई. कूड़े के ढेर में आग लगने की वजह से आस-पास धुए का गुबार बन गया. इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. राजधानी दिल्ली में सामान्य तौर […]
नई दिल्ली: दिल्ली के भलस्वा डेरी के पास कूड़े के पहाड़ में मंगलवार को आग लग गई। आग की कई फीट ऊंची लपटें देखी गई. कूड़े के ढेर में आग लगने की वजह से आस-पास धुए का गुबार बन गया. इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. राजधानी दिल्ली में सामान्य तौर पर प्रदूषण का स्तर ख़राब श्रेणी में रहता है. आग लगने के बाद इसका स्तर और भी ख़राब हो गया है. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की 10 गाड़ियां मौके पर घटनास्थल पर पहुंच गई है। आग लगने का कारण का अभी पता नहीं चल सका है साथ ही किसी के हताहत होने की कोई सूचना अभी तक सामने नहीं आई है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली के लाजपत नगर की अमर कॉलोनी मार्केट में आग लग गई थी। जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग की 8 गाड़ियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इलाके में कई दुकानें जलकर खाक हो गई। लाजपत नगर में लगी आग के कारण का भी अभी पता नही चल पाया है। देशभर में जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, वैसे-वैसे सभी राज्यों से आग की खबरे सामने आ रही है।
उत्तर प्रदेश के आगरा के न्यू आगरा थाने के अंतर्गत मंगलवार को सुबह एक फर्नीचर के शोरूम में आग लग गई। मौके पर इस बात की खबर दमकल विभाग के अधिकारी को दी गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फर्नीचर का शोरूम तीन मंजिला इमारत में था. उन्होंने बताया कि लगभग 11:30 बजे शोरूम में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के बाद वहां मौजूद कर्मचारी ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियों को 4 घंटे से अधिक का वक्त लग गया।
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां